अभिषेक बच्चन ने तलाक की खबरों के बीच की ऐश्वर्या राय की तारीफ, बोले- मैं लकी हूं कि…

अभिषेक बच्चन ने तलाक की खबरों के बीच की ऐश्वर्या राय की तारीफ, बोले- मैं लकी हूं कि…

1 month ago | 5 Views

अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टु टॉक एक हिम्मती पिता की कहानी है। मूवी के बाद उन्होंने बच्चों की जिंदगी में मां और बाप की भूमिका बात की। इस बीच उन्होंने अपनी मां जया बच्चन और वाइफ ऐश्वर्या की तारीफ की। साथ ही यह भी कहा कि पिता भी बच्चों के लिए बहुत कुछ करते हैं लेकिन उन्हें वो चीजें जताना नहीं आता।

नहीं खली पिता की कमी

अभिषेक की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही ज्यादा कमाई न कर पा रही हो, उनकी एक्टिंग को लोग सराह रहे हैं। द हिंदू से बातचीत में उन्होंने अपनी मां और ऐश्वर्या की तारीफ की। वह बोले, 'मैं पैदा हुआ तो मेरी मां ने एक्टिंग बंद कर दी थी। क्योंकि वह अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहती थीं। हमें डैड के आसपास न होने की कमी कभी नहीं खली। मुझे लगता है कि काम खत्म होने के बाद रात में आप घर आते हैं।'

ऐश्वर्या को कहा शुक्रिया

अभिषेक ऐश्वर्या के लिए बोले, 'अपने घर पर मैं लकी हूं कि बाहर जाकर फिल्में कर पाता हूं लेकिन जानता हूं कि ऐश्वर्या राय घर पर आराध्या का साथ है। इस बात के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि बच्चे इस चीज को इस तरह देखते हैं। वह आपको थर्ड पर्सन नहीं बल्कि फर्स्ट पर्सन के रूप में देखते हैं।'

बैकग्राउंड में रहते हैं पिता

अभिषेक बोले, 'पेरेंट होने के नाते आपके बच्चे आपको बहुत प्रेरणा देते हैं। बच्चे के लिए आप एक पैर से पहाड़ भी चढ़ जाएंगे। मैं यह बात मांओं और महिलाओं के लिए बहुत सम्मान के साथ कह रहा हूं क्योंकि जो वे करती हैं कोई नहीं कर सकता पर एक पिता ये सब करता है लेकिन चुपचाप क्योंकि उसे पता ही नहीं कि कैसे एक्सप्रेस किया जाए। ये मर्दों की कमी है। उम्र के साथ बच्चों को पता चलता है कि उनके पिता कितने सॉलिड रहे हैं। भले ही बैकग्राउंड में रहे पर हमेशा साथ थे।'

बिग बी की तारीफ

अभिषेक ने बताया कि बचपन में वह अपने पिता को हफ्तों नहीं देख पाते थे। इतने बिजी होने के बाद मुझे एक भी एनुअल डे या बास्केटबाल फाइनल याद नहीं जो उन्होंने मिस किया हो।

ये भी पढ़ें: VIDEO: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में लड़के ने किया लड़की को प्रपोज, सिंगर बोले- ये लड़े तो मुझे…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अभिषेक बच्चन     # ऐश्वर्या राय    

trending

View More