अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन के घर जलसा के पास खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट: रिपोर्ट
3 months ago | 29 Views
अभिषेक बच्चन पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। अब अभिषेक को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने एक अपार्टमेंट खरीदा है। यह अपार्टमेंट मुंबई के अपकमिंग शानदार प्रॉपर्टीज में है। इस अपार्टमेंट का जो खूबसूरत व्यू है वो है जुहू बीच का। हालांकि अभी प्रॉपर्टी की पेमेंट और बाकी डिटेल्स की जानकारी सामने नहीं आई है।
अभिषेक का अपार्टमेंट
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह अपार्टमेंट अमिताभ बच्चन के घर जलसा के करीब है। कहा ऐसा भी जा रहा है कि इसी लोकेशन पर बच्चन परिवार की कई प्रॉपर्टी है जिसमें 5 बंगले और कुछ दूसरे अपार्टमेंट हैं। कई प्रॉपर्टीज एक ही बिल्डर की हैं जो बिग बी के फैन भी हैं। हालांकि जिस अपार्टमेंट को अभिषेक ने खरीदा है वो अलग बिल्डर है।
अक्षय ने भी किया है इसमें इन्वेस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने भी इसी बिल्डिंग में इन्वेस्ट किया है। उनके भी कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज हैं शहर में जिनके बीच व्यू हैं।
कुछ समय पहले भी खरीदी थी प्रॉपर्टी
बता दें कि 2 महीने पहले खबर आई थी कि अभिषेक ने ओबेरॉय रिएल्टी के एक शानदार प्रोजेक्ट में 6 अपार्टमेंट्स खरीदे हैं। जैप्की डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने इस प्रॉपर्टी पर 15.42 करोड़ खर्च किए थे।
प्रोफेशनल लाइफ
अभिषेक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म घूमर में नजर आए थे। फिल्म में वह क्रिकेट कोच थे और उनके साथ सैयामी खेर थीं। वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अब हाउसफुल 5 में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, फरदीन खान, पूजा हेगड़े और चित्रांगदा सिंह भी हैं। इसके अलावा वह शूजित सरदार की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। हालांकि इस फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। फिल्म एक पिता और बेटी पर आधारित है।
ये भी पढ़ें: राखी सावंत ने खोले बिग बॉस के शॉकिंग राज, बोलीं- दाल में मिलाया था जमालगोटा, कॉफी में थूका था
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#