आराध्या को याद कर इमोशनल हुए अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय की मोबाइल का वॉलपेपर हुआ वायरल
5 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के फोन का वॉलपेपर चर्चा का विषय बने हुआ है। दरअसल, गुरुवार को जब ऐश्वर्या दुबई से मुंबई लौंटी रही थीं तब पपराजी ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इस दौरान वीडियो में ऐश्वर्या के फोन का वॉलपेपर भी कैप्चर हो गया। हालांकि, वीडियो में वॉलपेपर साफ नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ऐश्वर्या के फोन के वॉलपेपर में कौन दो लोग हैं।
क्या बोल रहे हैं लोग?
ऐश्वर्या को मैचिंग जेगिंग और स्नीकर्स के साथ स्टाइलिश ब्लैक और ग्रे जैकेट पहने देखा गया। उन्होंने पोज तो नहीं दिया, लेकिन मुस्कुराकर पपराजी का अभिवादन जरूर किया। इस दौरान उनके मोबाइल के वॉलपेपर ने लोगों का ध्यान खींचा। लोगों का मानना है कि इस वॉलपेर में दो लोग हैं। एक आराध्या है और दूसरे शख्स की तस्वीर क्लियर नहीं है। कुछ कह रहे हैं कि वो ऐश्वर्या के दिवंगत पिता हैं। कुछ कह रहे हैं कि ऐश्वर्या खुद हैं। वहीं कुछ का कहना है कि अमिताभ बच्चन हैं। यहां देखिए ऐश्वर्या के फोन का वॉलपेपर।
क्याें इमोशनल हुए अभिषेक बच्चन?
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में 'आई वॉन्ट टू टॉक' के डायरेक्टर शूजीत सरकार ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन, आराध्या को याद कर इमोशनल हो जाते थे। शूजीत ने कहा, 'फिल्म में ऐसे कई सारे सीन्स हैं जिन्हें शूट करते वक्त अभिषेक इमोशनल हो जाते थे क्योंकि मेरी भी बेटियां हैं, उनकी भी बेटी है। कहीं ना कहीं वो रिफ्लेक्ट करेगा ना उनके काम में।'
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: नायरा बनर्जी ने बाहर जाते ही इसे बताया ‘बिन पेंदी का लोटा’, तो इसको कहा- ‘आस्तीन का सांप’
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ऐश्वर्याराय # अभिषेकबच्चन # आराध्या