आई वॉन्ट टू टॉक की शूटिंग के दौरान बेटी आराध्या को याद कर इमोशनल हो गए थे अभिषेक बच्चन
5 days ago | 5 Views
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या का 2011 में जन्म हुआ था। हाल ही में अभिषेक ने शूजित सरकार की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक में एक पिता का रोल किया। इस दौरान वह कुछ सीन्स की शूटिंग के समय इमोशनल हो गए थे। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में शूजित ने अभिषेक के बारे में बात की और बताया कि क्योंकि दोनों ही बेटी के पिता हैं तो ऐसे में सेट पर शूटिंग के दौरान इमोशनल हो जाते थे।
अभिषेक का बेस्ट सीन
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में शूजित ने अभिषेक के उस सीन को लेकर बात की, जिसमें उन्होंने बिना डायरेक्टर के निर्देश के हाव-भाव दिखाया था और इससे शूजित काफी इम्प्रेस हो गए। उन्होंने कहा, 'जब उन्होंने ऐसा किया, तो मैंने उन्हें गले लगा लिया। मैंने कहा कि जो तुमने अभी किया है, वो महिलाओं के प्रति तुम्हारी रिस्पेक्ट दिखाता है। इससे पता चलता है कि तुम उसकी (ऑन स्क्रीन बेटी) रिस्पेक्ट करते हो। वह काफी अविश्वसनीय जेस्चर था और मैंने उनसे करने के लिए नहीं कहा था। उन्होंने खुद से ही किया था।'
क्यों हुए इमोशनल
वहीं, जब पूछा गया कि क्या शूटिंग के समय वे कभी इमोशनल हुए तो इस शूजित ने जवाब दिया कि हां कई बार। वह भी एक पिता हैं। कई सीन्स थे, जहां पर वह इमोशनल हुए। मेरी भी बेटियां हैं और उनकी भी बेटी है। इसका असर उनके काम पर भी दिखता है। शूजित ने आगे कहा कि वह फिल्म में पिता का रोल निभा रहे थे और रियल लाइफ में भी एक पिता हैं। घर में बेटी है। मुझे पता है कि वह कई बार मुझसे बताते नहीं थे, लेकिन इससे प्रभावित होते थे।
आई वॉन्ट टू टॉक के जरिए अभिषेक बच्चन और शूजित सरकार पहली बार काम कर रहे हैं। बता दें कि शूजित काफी जाने माने डायरेक्टर हैं और उन्होंने पीकू, अक्टूबर, सरदार उधम, मद्रास कैफे जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। आई वॉन्ट टू टॉक ने बहुत अच्छा प्रदर्शन तो नहीं किया है, लेकिन लोगों की तारीफें जरूर मिली हैं। पहले छह दिनों में फिल्म ने सिर्फ 1.9 करोड़ की ही कमाई की है।
ये भी पढ़ें: धनुष के लीगल नोटिस का नयनतारा के वकील ने दिया जवाब, बोले- डॉक्यूमेंट्री में जो…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अभिषेकबच्चन # ऐश्वर्याराय # सिद्धार्थकन्नन