अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इस एक नियम को करते हैं फॉलो, इंटरव्यू में कहा था- हम दोनों में से कोई भी…

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इस एक नियम को करते हैं फॉलो, इंटरव्यू में कहा था- हम दोनों में से कोई भी…

5 months ago | 43 Views

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। इस बीच दोनों का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि उनका और अभिषेक का हर दिन झगड़ा होता है। इतना ही नहीं, अभिषेक ने इस बात का भी खुलासा किया था कि पहले सॉरी कौन बोलता है और क्यों बोलता है? पढ़िए। 

ऐश्वर्या की बात पर अभिषेक ने दिया था ऐसा रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह इंटरव्यू साल 2010 का है। वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में जब ऐश्वर्या और अभिषेक से पूछा गया था कि उन दोनों का झगड़ा साल में कितनी बार होता है? तब ऐश्वर्या ने तुरंत कहा था, 'हर दिन'। इस पर अभिषेक ने रिएक्ट करते हुए कहा था, ‘मैं बहस को झगड़े का नाम नहीं दूंगा। अगर हमारे बीच बहस नहीं होगी तो लाइफ बोरिंग हो जाएगी। बहस होना अच्छा है।’ 

दोनों इस नियम को करते हैं फॉलो

इसके बाद दोनों से पूछा गया था कि झगड़े के बाद सबसे पहले माफी कौन मांगता है? इस पर अभिषेक ने कहा था, ‘मैं! हम एक नियम का पालन करते हैं वो ये कि हम झगड़ा करके सोते नहीं हैं। हम पहले झगड़े को खत्म करते हैं और फिर सोते हैं। हम दोनों में से जो भी पहले सॉरी बोलता है वो इसलिए बोलता है क्योंकि उसे नींद आ रही होती है।'

साल 2007 में हुई थी शादी

बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी। कुछ महीने पहले, ऐसी अफवाहें उठी थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग रह रहे हैं, लेकिन बेटी आराध्या बच्चन के वार्षिक समारोह के बाद जब दोनों को एक साथ देखा गया तब इन अफवाहों पर विराम लग गया था।

ये भी पढ़ें: तो अभिषेक बच्चन ने इस वजह से लाइक किया था तलाक से जुड़ा पोस्ट! रेडिट यूजर का दावा- ऐश्वर्या…

#     

trending

View More