अरमान-कृतिका के वीडियो पर बोले अभिनव शुक्ला- वे लोग शादीशुदा हैं, बिग बॉस को पता होता है कि…
5 months ago | 36 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट अरमान और कृतिका मलिक के एक 'इंटिमेट वीडियो' पर काफी बवाल मचा हुआ है। जियो सिनेमा की तरफ से इस वीडियो को फेक बताकर एक्शन भी लिया गया है। इस पर कई लोग रिएक्शंस दे रहे हैं। अब बिग बॉस ओटीटी 14 के कंटेस्टेंट रह चुके अभिनव शुक्ला ने भी अपनी राय रखी है। अभिनव भी अपनी पत्नी रुबीना के साथ बिग बॉस में गए थे। उनका कहना है कि ऐसा लगता है कि बिग बॉस ओटीटी में लोग अपना सबसे खराब टैलेंट दिखाने पहुंचते हैं।
लीगली मैरीड हैं
बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन पर कई टीवी सिलेब्स गुस्सा निकाल चुके हैं। देवोलीना ने तो मेकर्स के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी। अब अभिनव शुक्ला ने ओटीटी प्ले पर रीसेंट इंटीमेट वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की है। अभिनव से कृतिका और अरमान के वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो बोले, 'बिग बॉस ओटीटी ऐसा प्लैटफॉर्म बन गया है जहां लोग अपने अच्छे नहीं बल्कि सबसे खराब टैलेंट दिखा रहे हैं। हालांकि वे लोग लीगली मैरीड हैं लेकिन उन्हें ये भी पता है कि कैमरे चालू रहते हैं। साथ ही बिग बॉस के पास भी कंट्रोल होता है कि क्या दिखाएं और क्या नहीं। यह आपसी समझ का मामला होता है पूरा।'
वड़ा पाव गर्ल पर भी निकाला गुस्सा
अभिनव बोले, कलियुग ऑफिशियली आ गया है। मेरी संवेदना उन लोगों के साथ है जो सालों से मेहनत कर रहे हैं, अपनी स्किल बढ़ा रहे हैं, नया सीख रहे हैं और समाज को अच्छा बनाने केलिए लगातार काम कर रहे हैं फिर जॉब के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यहां वड़ा पाव गर्ल है (चंद्रिका दीक्षित) जो सिर्फ चिल्लाने और बहस करने की वजह से फेमस हो गई। रेस्ट इन पीस हार्ड वर्क।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: अरमान और कृतिका के ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से बाहर आने से पहले पायल ने उठाया बड़ा कदम, बोलीं…
#