अभिजीत भट्टाचार्या ने एक बार फिर कसा शाहरुख खान पर तंज, कहा- वह तो खुद अपने गाने भी गा लें
3 days ago | 5 Views
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वह कई बार किसी न किसी स्टार को लेकर ऐसी बात बोल देते हैं कि बवाल हो जाता है। शाहरुख खान के विरोध में भी वह कई बार बोल चुके हैं और अब एक बार फिर अभिजीत ने एक्टर को लेकर कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान अपने गाने खुद गा सकते हैं और प्रोड्यूस कर सकते हैं क्योंकि वे मेरे गाए हुए गानों को शाहरुख खान के गाने कहते हैं।
शाहरुख खुद गा सकते हैं अपने गाने
दरअसल, बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा, 'इन मतभेदों का उभरना जरूरी था। वह अपने गानों को प्रोड्यूस कर सकते हैं और अपने गाने भी खुद गा सकते हैं क्योंकि वह मेरे ट्रैक को शाहरुख खान के गाने कहते हैं। हम लड़ नहीं रहे हैं, लेकिन कुछ तुच्छ ट्रोलों के कारण स्थिति और खराब हो रही है।'
मैंने अपना दिमाग खो दिया था
अभिजीत से फिर पूछा गया कि जब शाहरुख की फिल्मों से उन्हें सफलता मिली तो कैसा माहौल था? इस पर सिंगर ने कहा, 'उस वक्त मैंने अपना दिमाग खो दिया था। यस बॉस के बाद मेरा दिमाग खराब हो गया था। मैं सेलेक्टिव हो गया था। मैं कहता था कि मैं आऊंगा लेकिन कभी नहीं आया। शायद मैंने गलत फैसला लिया, लेकिन मैं शाहरुख की आवाज बनने के प्रति बहुत वफादार था।'
अभिजीत ने कहा कि वह काफी कम्फर्टेबल थे शाहरुख की आवाज बनकर। वह किसी दूसरे स्टार के लिए गाना गाने के लिए इच्छुक नहीं थे।
अभिजीत ने वहीं एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के जो कन्टेम्परेरी थे वो उनका मजाक बनाते थे। कई स्टार्स थे तो मुझे बोलते थे कि हकले के लिए गा रहा है न तू। मैं बोलता था कि क्यों जल रहे हो। मुझे मेरी आवाज के लिए अवॉर्ड मिलता है।
ये भी पढ़ें: पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अभिजीतभट्टाचार्या # शाहरुखखान # बॉलीवुड