अभय देओल फोटो में खुदको किस करते आए नजर, इंटरव्यू में कहा- मैं नहीं बता सकता कि मैं लड़कियों के प्रति आकर्षित हूं या…

अभय देओल फोटो में खुदको किस करते आए नजर, इंटरव्यू में कहा- मैं नहीं बता सकता कि मैं लड़कियों के प्रति आकर्षित हूं या…

5 months ago | 40 Views

अभय देओल की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में अभय आईने में खुदको किस करते दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ अभय की इस तस्वीर ने ही सोशल मीडिया पर हलचल नहीं मचाई है, उनके इंटरव्यू ने भी लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, अभय ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी सेक्सुएलिटी पर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिया है। पढ़िए अभय ने क्या कहा।

मुझे इस्टर्न तरीका पसंद है- अभय

अभय ने ये फोटोशूट 'द डर्टी मैगजीन' के लिए करवाया है और इंटरव्यू भी उन्हीं को दिया है। अभय ने इंटरव्यू में कहा, “सेक्सुएलिटी को जज करने का वेस्टर्न तरीका मुझे पसंद नहीं है। वेस्टर्न तरीके में वो आपको एक तय पैमाने पर जज करते हैं। वेस्टर्न में या तो आप लड़के प्रति आकर्षित हो सकते हो या फिर लड़की के प्रति। इसलिए मुझे इस्टर्न तरीका ज्यादा पसंद है।”

मैंने अपनी जिंदगी में हर तरीका का एक्सपीरियंस लिया है- अभिय

उन्होंने आगे कहा, “मैं ये नहीं बता सकता कि मैं लड़कियों के प्रति आकर्षित होता हूं या लड़कों के प्रति और मुझे ये बात पता है कि ये बहुत कॉन्ट्रोवर्शियल लग सकता है, लेकिन ऐसा ही है। मैंने अपनी जिंदगी में हर तरीका का एक्सपीरियंस लिया है और आगे भी लेता रहूंगा। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे कहना चाहिए पर हम सभी के अंदर एक मैस्कुलिन साइड भी होता और एक फेमिनिन साइड भी होता है।”

कुंवारे हैं अभय 

बता दें, 48 साल के अभय देओल आज भी कुंवारे हैं। साल 2011 में अभय ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शादी पर बात की थी। अभय ने कहा था, ‘शादी नेचुरल नहीं है, कल्चरल है। किसी के साथ रहने और बच्चे पैदा करने के लिए मुझे किसी कागज पर साइन करने की जरूरत नहीं है। अगर कोई बिना शादी के किसी के साथ घर बसाना चाहता है और बच्चे पैदा करना चाहता है, तो मेरे हिसाब से उसमें कुछ गलत नहीं है।’

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा का वीडियो देखकर फैंस हुए परेशान, क्या एक्ट्रेस को हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन

#     

trending

View More