
अब्दु ने लिया ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से ब्रेक, अब एल्विश यादव का पार्टनर बनेगा सीजन 1 का ये कंटेस्टेंट
2 days ago | 5 Views
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। शो के कंटेस्टेंट अब्दु शो से ब्रेक ले रहे हैं। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दु अपने परिवार के साथ रमजान मनाना चाहते हैं इसलिए वह ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से छोटा-सा ब्रेक ले रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि अब्दु की गैरमौजूदगी में एल्विश यादव का साथ कौन देगा। आइए बताते हैं।
ईटाइम्स के मुताबिक, अब्दु की जगह करण कुंद्रा, एल्विश का साथ देंगे। याद दिला दें, पहले सीजन में करण कुंद्रा, अर्जुन बिज्लानी के पार्टनर बने थे। उन्होंने इस शो से काफी कुछ सीखा था। यानि आने वाले एपिसोड्स में अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, रुबीना दिलैक, विकी जैन, एल्विश यादव, राहुल वैद्य, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लेहरी, कश्मीरा शाह और करण कुंद्रा नजर आएंगे। वहीं भारती सिंह शो होस्ट करेंगी और शेफ हरपाल सिंह सोखी जज की भूमिका निभाएंगे।
करण कुंद्रा की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के लिए एक वीडियो बनाया था। ये वीडियो कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में प्ले किया गया था। करण ने वीडियो में तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा था, “बेचारी घर पहुंचने के बाद भी अपने फोन पर कुकिंग वीडियोज देखती रहती है। फिर मुझसे पूछती है, ‘क्या मुझे इमली में मटन बनाना चाहिए?’ और मैं कहता हूं, ‘मुझे क्या पता?’ हा हा हा। वह बहुत डेडिकेशन के साथ ये शाे कर रही हैं। अगर आप तेजस्वी की जर्नी देखें तो आपको शायद ही ऐसा कोई रिएलिटी शो मिलेगा जिसके टॉप पर तेजस्वी न पहुंची हो।”
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से होती थी दीया मिर्जा की तुलना, बोलीं- उनकी तरह दिखने के लिए चार साल तक मैंने…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!