भाई कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के झगड़े पर पहली बार बोलीं आरती सिंह, कहा- मैंने हमेशा सबसे कहा कि मेरे मामा ने मेरा...

भाई कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के झगड़े पर पहली बार बोलीं आरती सिंह, कहा- मैंने हमेशा सबसे कहा कि मेरे मामा ने मेरा...

5 months ago | 33 Views

Arti Singh on Govinda: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी शुदा लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। आरती ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए हैं। दोनों ने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। इस शादी में आरती के चीची मामा यानी गोविंदा पुरानी सभी बातों को भुलाकर शामिल हुए और नए जोड़े को आशीर्वाद दिया। ऐसे में अब पहली बार आरती ने अपने मामा गोविंदा और भाई कृष्णा अभिषेक के बीच झगड़े पर खुलकर बात की है। उन्होंने दोनों की लड़ाई में शामिल होने के सवाल पर जवाब दिया।

मामा के आने से मैं बहुत खुश थी

आरती सिंह हाल ही में एक्टर और बिग बॉस फेस पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। पारस ने जब शादी में आरती के मामा यानी गोविंदा के शामिल होने को लेकर सवाल किया तो इस उन्होंने कहा, 'मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात से हुई कि मेरे मामा आए। वो भले ही थोड़े वक्त के लिए आए, लेकिन वो आए मेरे लिए ये बड़ी बात थी। क्योंकि लंबे समय के बाद हम सब मिले। जैसे ही मैंने उन्हें देखा, मैं बहुत खुश हो गई। मेरा उनसे कभी कुछ नहीं रहा।'

हमेशा मेरा ख्याल रखा

आरती ने आगे कहा, 'मैं मामा से बहुत प्यार करती हूं और मैं हमेशा सबको बताती थी कि उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा है।उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है। इसलिए, मैं कभी भाई और उनके बीच के झगड़े में शामिल नहीं थी। जो कुछ भी हुआ, मैं उसका कभी हिस्सा नहीं थी। लेकिन मैं खुश हूं कि वो शादी के लिए आए।' गोविंदा और कृष्णा के बीच दरार जग जाहिर है। रिपोर्ट की मानें तो कृष्णा ने पिछले आठ सालों से अपने मामा से बात नहीं की थी। वहीं, जब पिछले साल गोविंदा कपिल शर्मा के शो पर बतौर गेस्ट पहुंचने वाले थे, तब कृष्णा ने शो को छोड़ने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें: क्या आरती सिंह से होता है भाभी कश्मीरा का झगड़ा? बोलीं- उन्हें किसी बात का बुरा लगता है तो…


#     

trending

View More