शादी के 4 महीने बाद दीपक चौहान संग तलाक की खबरों पर आरती सिंह ने किया रिएक्ट, कहा- मैं खुश हूं कि स्वर्ग में...
3 months ago | 30 Views
Arti Singh On Her Divorce Rumours With Husband Deepak Chauhan: टीवी की जानी मानी अभिनेत्री और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने 25 अप्रैल, 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की है। शादी के बाद दोनों लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में आरती ने शादी के बाद अपना पहला रक्षाबंधन खूब धूमधाम से मनाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं। आरती अपने मामा गोविंदा के घर भी राखी सेलिब्रेट करने पहुंची। आरती ने गोविंदा के बेटे को भी राखी बांधी। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपने तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है।
तलाक की खबरों पर किया रिएक्ट
आरती सिंह और दीपक चौहान के तलाक की खबरें उनकी शादी के कुछ दिनों बाद ही सोशल मीडिया पर आनी शुरू हो गईं थीं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आरती सिंह ने कहा कि समझ में नहीं आता कि ये अफवाहें कैसे शुरू होती हैं। जब ये खबरें सामने आईं तो मैं बहुत परेशान हो गई। लेकिन मैं ऐसे लोगों को मेरी नजर पट्टू मानती हूं। हम खुश हैं, स्वर्ग में कोई परेशानी नहीं है।
मैं जैसा चाहती थी वैसा ही हुआ
आरती ने रविवार को अपनी शादी के चार महीने पूरे होने की सालगिरह मनाई है। उन्होंने आगे कहा, 'जैसा सोचा था वैसा ही हुआ। हम इतनी बड़ी धूमधाम वाली शादी नहीं चाहते थे। मैं इस्कॉन में एक साधारण शादी चाहती थी और हमने वैसा ही किया। मैं बहुत खुश हूं।' इसके बाद आरती से जब शादी के बाद आए बदलाव पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'कोई बदलाव नहीं हुआ है। मैं कभी-कभी खुद से पूछता हूं, 'हाय, क्या सच है मेरी शादी होगी?' बिल्कुल कोई दबाव नहीं है। दीपक शांत हैं और हम दोस्त की तरह हैं। जब आप दोस्त बन जाते हैं तो सब कुछ आसान हो जाता है।'
ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक पर बोलीं बहन सुनैन रोशन, कहा- इस वजह से सालों तक दोनों चुप रहे
#