
आमिर पहली पत्नी से तलाक के बाद हो गए थे 'देवदास', 1 दिन में पी जाते थे एक बोतल शराब
4 days ago | 5 Views
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वो रीना दत्ता से अलग हुए तो उन्हें कुछ भी समझ नहीं आता था। वो डिप्रेशन में चले गए थे और बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे। उन्होंने बताया कि वो अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। रीना दत्ता और आमिर खान की शादी 1986 में हुई थी। साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था।
रीना से अलग होने के बाद शराब पीने लगे थे आमिर खान
इंस्टेंट बॉलीवुड से खास बातचीत में आमिर खान ने बताया, "जब मेरा और रीना का रिश्ता टूटा, मैं दो से तीन साल तक शोक में था। मैं काम नहीं कर रहा था, स्क्रिप्ट्स नहीं सुन रहा था। मैं घर पर अकेला होता था और करीब डेढ़ साल तक मैंने खूब शराब पी।"
डिप्रेशन में चले गए थे आमिर खान
आमिर खान ने आगे बताया, "आपको जानकर हैरानी होगी, मैंने कभी शराब नहीं पी थी। अलग होने के बाद, मुझे पता नहीं था कि मैं क्या करूं। मैं रात को सो नहीं पाता था, और मैंने पीना शुरू कर दिया था। कभी नहीं शराब पीने वाला मैं, दिन में एक बोतल खत्म कर देता था। मैं देवदास जैसा हो गया था, जो अपने आप को तबाह करना चाहता था। मैंने ऐसा करीब डेढ़ साल तक किया। मैं डिप्रेशन में चला गया था।"
अब शराब का सेवन नहीं करते हैं आमिर खान
हालांकि, आमिर खान ने हाल ही में बताया था कि वो अब शराब का सेवन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, आपने जो खोया है, उसका सामना आपको करना पड़ता है। आपको मानना पड़ेगा है कि जो कभी आपका था, अब आपके पास नहीं है। ये भी मानना चाहिए कि जो था वो आपके लिए कितना अच्छा था, और आप उसे कितना मिस करेंगे जब वो आपके पास नहीं होगा।"
बता दें, रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी रचाई। इसके बाद, साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। हाल ही में आमिर खान ने अपने फैंस को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया।
ये भी पढ़ें: रामायण की रिलीज से पहले रणबीर कपूर का यश से होगा सीधा क्लैश, कब रिलीज होगी टॉक्सिक?