आमिर खान के बेटे जुनैद को था डिस्लेक्सिया, तारे जमीन की स्क्रिप्ट सुनने के बाद चला था पता
1 day ago | 5 Views
साल 2024 में आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म महाराज से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। अब जुनैद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी डिस्लेक्सिया के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता को डिस्लेक्सिया के बारे में तब पता चला जब उन्होंने तारे जमीन पर की स्क्रिप्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि उनके पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता ने इस दौरान उन्हें काफी सपोर्ट किया।
जुनैद की पढ़ाई को लेकर स्ट्रिक्ट थे आमिर खान?
विक्की लालवानी के साथ खास बातचीत में जुनैद से पूछा गया कि क्या उनके माता-पिता उनकी पढ़ाई को लेकर स्ट्रिक्ट थे? इसपर जुनैद ने कहा कि ऐसा नहीं था। वो रिजल्ट को लेकर इतना नहीं सोचते थे। जुनैद ने कहा कि बचपन में उन्हें डिस्लेक्सिया का पता चला तो वो इस चीज को भी ध्यान में रखते थे, खासकर स्कूलिंग के वक्त।
कब डॉक्टर के पास गए जुनैद खान?
इसके बाद जुनैद से पूछा गया कि क्या उनकी हालत को देखकर ही आमिर खान को तारे जमीन पर बनाने की प्रेरणा मिली? इसपर जुनैद ने कहा कि इसका ठीक उल्टा था। उन्होंने कहा कि तारे जमीन पर की स्क्रिप्ट सुनने के बाद उनके माता-पिता उन्हें डॉक्टर के पास ले गए और फिर पता चला कि मुझे डिस्लेक्सिया है।
जुनैद ने बताया कि जब वो छह या सात साल के थे तब उनके माता-पिता उन्हें डॉक्टर के पास ले गए थे और ये पता चला था कि उन्हें डिस्लेक्सिया है। उन्हें जल्द ही इसका इलाज और इससे डील करने के लिए सपोर्ट मिल गया था इस वजह से उनके बचपन पर डिस्लेक्सिया का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। बता दें, जुनैद खान की फिल्म लवयापा इस साल रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में जुनैद के साथ खुशी कपूर नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: राशा थडानी को उई अम्मा करते देख फैंस को आई मां रवीना टंडन की याद, शानदार है गाना