आमिर खान का परफेक्शन इस एक्टर को पड़ा भारी, एक सही शॉट देने के चक्कर में लग गई यह बुरी लत

आमिर खान का परफेक्शन इस एक्टर को पड़ा भारी, एक सही शॉट देने के चक्कर में लग गई यह बुरी लत

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्म में हर शॉट को बिलकुल वास्तविक दिखाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए कई बार उन्हें अनूठी और अतरंगी चीजें भी करनी पड़ती हैं। आमिर खान की हर शॉट को रीयल दिखाने की कोशिश के चक्कर में ही उनके एक को-स्टार को सिगरेट की लत लग गई थी जो कि फिर कभी नहीं छूटी। आमिर खान और फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' की बाकी स्टार कास्ट जब एक इवेंट के दौरान रीयूनियन कर रही थी तब एक्टर देवेन भोजानी ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था।

आमिर खान की वजह से स्मोकर बन गया यह एक्टर

जब बात आमिर खान के परफेक्शन की चल रही थी तब देवेन ने बताया, "एक सीन था जिसमें मुझे स्मोकिंग करनी थी और मैं सिगरेट नहीं पीता था। मैं यह शॉट ठीक से नहीं कर पा रहा था जिसके बाद आमिर खान आए और उन्होंने कहा कि ऐसे स्मोकिंग नहीं की जाती है। उन्होंने मुझसे कहा कि यह स्क्रीन पर बहुत बचकाना लगेगा और फलाना ढिमाका। तब मैंने उनसे कहा कि नहीं ठीक तो है। मैं अपने होठों पर सिगरेट रखकर कश खींच रहा हूं और धुआं छोड़ रहा हूं। इससे तो यही पता चल रहा है कि मैं सिगरेट पी रहा हूं।"

जब आमिर खान ने देवेन भोजानी को सिखाई स्मोकिंग

तब आमिर खान ने 'जो जीता वही सिकंदर' की शूटिंग के दौरान देवेन को स्मोकिंग करना सिखाया। देनेन में इस इवेंट के दौरान बताया, "उन्होंने मुझसे कहा कि नहीं-नहीं। ऐसा कर एक चुस्की ले। धुआं पेट में जाने दे और फिर धुआं बाहर निकाल तब बनेगी स्मोकिंग। मैंने कोशिश की और काफी देर तक खांसता रहा। लेकिन आखिरकार मैं सही टेक देने में कामयाब हो गया। मुझे रोना आ गया। लेकिन वो दिन था और आज का दिन है। मैं एक पक्का स्मोकर बन चुका हूं।" देवेन की यह बात सुनकर सभी हंस पड़े।

आमिर खान की कल्ट मूवी है जो जीता वही सिकंदर

देवेन ने बताया कि तब से लेकर आज तक वो स्मोकिंग नहीं छोड़ पाए हैं। बता दें कि साल 1992 में आई फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' एक कल्ट हिट मूवी थी। मंसूर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म कुछ कॉलेज के दोस्तों और जवानी में उनके जोश और गलतियों की एक दिलचस्प कहानी सुनाती है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली है और आज भी यह लोगों की पसंदीदा फिल्मों में शुमार है। फिल्म में आमिर खान के अलावा दीपक तिजोरी, पूजा बेदी और आयशा झुल्का ने अहम किरदार निभाए थे।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Eviction: सबसे पहले बाहर हुई यह स्टार कंटेस्टेंट, फैंस ने बताया क्यों गलत है यह एविक्शन!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More