आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान ने कहा, पापा हमारी जिंदगी में तब तक दख्ल नहीं देते हैं जब तक हम…

आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान ने कहा, पापा हमारी जिंदगी में तब तक दख्ल नहीं देते हैं जब तक हम…

10 days ago | 5 Views

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रख लिया है। उनकी डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म का प्रमोशन करते वक्त जुनैद ने अपने पिता आमिर खान के बारे में बात की। जुनैद ने बताया कि आमिर ने रिलीज से कुछ महीने पहले उनकी फिल्म देखी और उन्हें फिल्म पसंद आई। इसके अलावा, जुनैद ने ये भी बताया कि आमिर उनकी जिंदगी में दख्ल नहीं देते हैं।

क्या बोले जुनैद?

इंटरव्यू के दौरान जब जुनैद से पूछा गया कि क्या वह अपने पिता और बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान से सलाह लेते हैं? तब उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "अब्बा (आमिर) आम तौर पर हमें वो करने देते हैं जो हम करना चाहते हैं, जब तक कि हम खुद जाकर उनसे सलाह नहीं मांगते हैं, लेकिन उन्हें फिल्म पसंद आई। कुछ महीने पहले ही उन्होंने फिल्म देखी थी और उन्हें फिल्म काफी अच्छी लगी।" 

अब्बा अच्छी सलाह देते हैं- जुनैद

जुनैद ने आगे कहा, “वह आम तौर पर बहुत अच्छी सलाह देते हैं, लेकिन हमारी जिंदगी में ज्यादा दख्ल नहीं देते हैं। वह अपने बच्चों को उनके हिसाब से चीजें करने देते हैं।” बता दें कि जुनैद, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं।

फिल्म में निभाया समाज सुधारक का किरदार  

जुनैद ने अपनी डेब्यू फिल्म में पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी की भूमिका निभाई है। वहीं जयदीप अहलावत ने धर्मगुरु जादूनाथ का रोल अदा किया है। इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के तहत किया है और इसका निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​ने किया है। जुनैद और जयदीप के अलावा इस फिल्म में शालिनी पांडे और शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में हैं। 

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: अरमान मलिक पर भड़कीं तहलका की पत्नी, बोलीं- पायल के चेहरे पर साफ दिख रहा है कि…

#     

trending

View More