‘महाभारत’ पर फिल्म बनाना आमिर खान का ड्रीम, अपडेट मांगा तो बोले- डर लगता है

‘महाभारत’ पर फिल्म बनाना आमिर खान का ड्रीम, अपडेट मांगा तो बोले- डर लगता है

1 day ago | 5 Views

एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान इस वक्त 'लापता लेडीज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। दरअसल, आमिर के प्रोडक्शन में बनी 'लापता लेडीज' ऑस्कर अवॉर्ड के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में भारत की आधिकारिक एंट्री है। ऐसे में आमिर ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की लिस्ट के जारी होने से पहले 'लापता लेडीज' का इंटरनेशनल लेवल पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। प्रचार-प्रसार के वक्त आमिर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर बात की।

ड्रीम प्रोजेक्ट पर क्या बोले आमिर?

आमिर ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और ये बहुत ही डरावना प्रोजेक्ट भी है। मुझे डर लगता है कि कहीं कुछ गलत न हो जाए। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि 'महाभारत' भारतीयों के दिल के बहुत करीब है। ये हमारे खून में है। इसलिए मैं इसपर सही तरीके से फिल्म बनाना चाहता हूं। मैं हर भारतीय को गर्व महसूस कराना चाहता हूं। मैं दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि देखो! भारत के पास क्या है। मुझे नहीं पता कि ये प्रोजेक्ट बन पाएगा या नहीं, लेकिन ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। मैं इस पर दिल से काम करना चाहता हूं। बाकी देखते हैं क्या होता है।"

आमिर की आने वाली फिल्म

आमिर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो उनकी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की शूटिंग पूरी हो गई है। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट तो अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: सच्ची घटना पर आधारित है यह हॉरर कॉमेडी फिल्म, IMDb पर मिली ‘स्त्री-2’ से ज्यादा रेटिंग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# आमिर खान     # बॉलीवुड    

trending

View More