आमिर खान की बेटी आइरा बोलीं, ‘जब वे पहली बार मिले थे तब नूपुर की सगाई किसी और के साथ हो चुकी थी'

आमिर खान की बेटी आइरा बोलीं, ‘जब वे पहली बार मिले थे तब नूपुर की सगाई किसी और के साथ हो चुकी थी'

11 days ago | 5 Views

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने पति नूपुर शिखरे से जुड़ा हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। आइरा ने बताया कि जब पहली बार उनकी नूपुर से मुलाकात हुई थी तब वह सिर्फ 17 साल की थीं। आइरा ने ये भी बताया कि उस समय नूपुर की सगाई किसी और से हो चुकी थी। इतना ही नहीं, आइरा ने ये भी कहा कि उन्हें कभी-कभी गिल्ट होता है। किस बात का गिल्ट? आइए बताते हैं।

17 साल की थीं आइरा जब नूपुर से हुई थी उनकी मुलाकात

आइरा ने Reddit पर AMA (आस्क मी एनिथिंग) सेशन होस्ट किया। इस सेशन के दौरान एक यूजर ने आइरा से पूछा कि फिटनेस पर ध्यान देने वाले व्यक्ति के साथ रहने से उनकी फिटनेस पर क्या प्रभाव पड़ता है? इस पर आइरा बोलीं, “मैं और नूपुर वास्तव में मिले ही इसलिए थे क्योंकि वह मेरे फिटनेस ट्रेनर थे। तब मैं 17 साल की थी और नूपुर की किसी और से सगाई हो चुकी थी। हमने बहुत लंबे समय तक साथ में वर्कआउट किया। लेकिन, जब हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया तब हमने अनजाने में वर्कआउट करना बंद कर दिया।”

क्याें होता है आइरा को गिल्ट?

आइरा ने आगे कहा, “मुझे गिल्ट होता है। मैं बहुत अनफिट हूं और नूपुर बहुत फिट है। मैं पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही हूं। नूपुर, मुझे ज्यादा फिट इंसान डिजर्व करता है। वह मुझसे कहता है कि ये सब मेरे दिमाग में है। लेकिन मुझे सच में ये फील होता है। मैं खुद से कहती हूं कि मैं बुरा फील कर सकती हूं, लेकिन मुझे इसका हल भी निकालना होगा। 4 साल हो गए हैं। मैंने अभी तक इस पर काम नहीं किया, लेकिन जब भी मैं इस पर काम करना शुरू करूंगी आपको जरूर बताऊंगी!!”

जनवरी में हुई है शादी

याद दिला दें, आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान ने इस साल जनवरी में नूपुर शिखरे से शादी की है। उन्होंने 3 जनवरी के दिन मुंबई में अपनी शादी का पंजीकरण कराया और फिर कुछ दिनों बाद उदयपुर में शादी की।

ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन का बयान, मृतक के परिवार से करेंगे मुलाकात, बोले-उनकी हर संभव सहायता करूंगा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आमिर खान     # बॉलीवुड    

trending

View More