आमिर खान की बेटी आइरा बोलीं- पैरेंट्स के तलाक से बदल गई थी हमारी जिंदगी, कई बुरी...

आमिर खान की बेटी आइरा बोलीं- पैरेंट्स के तलाक से बदल गई थी हमारी जिंदगी, कई बुरी...

1 month ago | 5 Views

आमिर खान की बेटी आइरा ने अपने मेंटल हेल्थ स्ट्रग्ल्स के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही यह भी बताया है कि उनके पैरेंट्स का तलाक कैसे उनके (आइरा) लिए चैलेंजिंग था। एक इंटरव्यू में आइरा खान ने अपनी मेंटल हेल्थ को मैनेज करने के बारे में बताया और कहा कि आखिर क्यों उनके पैरेंट्स खुद को दोषी समझते थे।

आइरा ने बताई अपनी स्टोरी

इरा मेंटल हेल्थ के बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर चुकी हैं। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने उन्हें (आमिर) इस बारे में बताया था कि मैं इसे इंस्टाग्राम पर डाल रही हूं। जब मैंने अपने पैरेंट्स को बताया तो वे दोनों ही चिंतित हो गए। जब मैं 2018 में घर आई तो मैंने दवाएं शुरू कीं। उस समय के बारे में मैं कह सकती हूं कि दोनों पैरेंट्स काफी ज्यादा चिंतित थे क्योंकि वे अपने डर और चीजों में उलझे हुए थे और मैं ऐसी थी कि मैं बच्ची हूं और मुझे अभी मदद की जरूरत है। हम आपके डर और बाकी चीजों से बाद में भी डील कर सकते हैं।'

आमिर-रीना के तलाक पर बोलीं

बता दें कि आइरा, आमिर और रीमा का पहला बच्चा हैं। दोनों ने साल 1986 में शादी की थी और साल 2022 तक साथ रहे थे। इरा ने कहा, मेरे पैरेंट्स का तलाक एक दिन में नहीं हुआ। इसने सबकी जिंदगी बदल दी थी। कई अच्छी और बुरी चीजें हुई उस दिन से।

आइरा के अलावा आमिर और रीना का बेटा जुनैद भी है जिन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज से एक्टिंग डेब्यू किया है। वहीं आमिर का दूसरी पत्नी किरण राव के साथ बेटा आजाद है।

आइरा के बारे में बता दें कि उन्होंने नुपुर शिखरे ने इसी साल जनवरी में शादी की है। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई थीं।

ये भी पढ़ें: जब राधा का किरदार निभाने के लिए जरीना वहाब ने छोड़ा नॉन वेज, कहा- बहुत मुश्किल था, लेकिन फिर...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# आमिरखान     # ऐरा    

trending

View More