किशोर कुमार की बायोपिक में आमिर खान करेंगे काम, सिंगर के बेटे ने कहा- हमारी लीगल टीम…

किशोर कुमार की बायोपिक में आमिर खान करेंगे काम, सिंगर के बेटे ने कहा- हमारी लीगल टीम…

1 month ago | 5 Views

आमिर खान को लेकर हाल ही में खबर आई कि उन्हें लिजेंड्री एक्टर-सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक ऑफर की गई है। इतना ही नहीं कहा यह भी जा रहा है कि इस बायोपिक को अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे। चर्चा है कि आमिर खान और अनुराग इस प्रोजेक्ट के बारे में प्रॉड्यूसर भूषण कुमार के साथ डिस्कस कर रहे हैं। अब इस पर किशोर के बेटे अमित का रिएक्शन आया है।

क्या बोले अमित कुमार

जब किशोर के बेटे अमित कुमार से पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि आमिर खान को इस रोल के लिए फाइनल किया गया है तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी तक कुछ भी तय नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमारी लीगल टीम के अनुसार प्रोजेक्ट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दे सकते।'

किशोर के फैन थे आमिर

पिंकविला ने एक रिपोर्ट में बताया था कि किशोर कुमार की बायोपिक अनुराग बसु और भूषण कुमार के काफी करीब है। इसके अलावा, आमिर भी किशोर कुमार के बड़े फैन रहे हैं और उन्हें बसु का विजन भी काफी पसंद आता है। फिल्ममेकर ने इसे बहुत अलग तरीके से ट्रीट किया है और यही बात आमिर को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है। सूत्र ने बताया है कि आमिर छह फिल्मों पर विचार कर रहे हैं।

वैसे इस बायोपिक के अलावा कहा जा रहा है कि आमिर को उज्जवल निकम बायोपिक भी ऑफर हुई है। वहीं यह भी रिपोर्ट है कि वह गजनी 2 में भी नजर आ सकते हैं। इनके अलावा जोया अख्तर की एक फिल्म, फिल्ममेकर राजकुमार और लोकेश कनगराज को लेकर भी कहा जा रहा है कि यह आमिर की फिल्म है। लेकिन 6 फिल्मों में से एक्टर 4 फिल्में तो कम से कम करेंगे बाकी 3 को वह छोड़ भी सकते हैं।

खैर देखते हैं कि फिलहाल किशोर कुमार की बायोपिक को लेकर क्या फाइनल होता है। वैसे भी लाल सिंह चड्ढा के बाद से आमिर ने कोई फिल्म साइन नहीं की है। लाल सिंह चड्डा साल 2022 में रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें: Video: डिंपल कपाड़िया ने ट्विंकल खन्ना को सबके सामने किया ट्रोल, लोग बोले- बेटी को तक नहीं छोड़ा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# आमिर खान     # किशोर कुमार    

trending

View More