आमिर खान को खुशी कपूर में दिखी श्रीदेवी की झलक, यूजर्स बोले ‘कितना झूठ बोलोगे’

आमिर खान को खुशी कपूर में दिखी श्रीदेवी की झलक, यूजर्स बोले ‘कितना झूठ बोलोगे’

1 day ago | 5 Views

आमिर खान के बेटे जुनैद खान वेब शो महाराजा से ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। अब एक्टर खुशी कपूर के साथ फिल्म लवयापा हो गया न से कमाल करने को तैयार हैं। फिल्म का गाना हाल में रिलीज हुआ था जो खास पसंद नहीं किया गया। लेकिन फिल्म एंटरटेनिंग होने वाली है। ये हम नहीं बल्कि आमिर खान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा है। इस इंटरव्यू में आमिर ने खुशी कपूर की तुलना श्रीदेवी से तक कर डाली जिसे लेकर रेडिट यूजर्स नाराज हैं।

आमिर खान ने ANI से बात करते हुए कहा ‘जब मैंने फिल्म में खुशी को देखा, तो मुझे लगा कि मैं श्रीदेवी को देख रहा हूं। उनकी एनर्जी में वही झलक थी। मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं।’ खुशी कपूर की तुलना लीजेंडरी श्रीदेवी से करना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘अरे मामू एनर्जी ही तो नहीं है', अगले यूजर ने लिखा इतना झूठ मत बोलो, एक और यूजर ने लिखा 'बच्चों के लिए क्या क्या करना पड़ता है।'

बता दें, लवयापा एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन लाल सिंह चड्डा, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में बनाने वाले अद्वैत चंदन ने किया है। यह फिल्म फरवरी रिलीज हो रही है। खुशी और जुनैद की ये पहली फिल्म है जो थिएटर पर रिलीज हो रही है। इससे पहले एक्ट्रेस को 2023 में आई नेटफ्लिक्स की द आर्चीज में देखा गया था। जुनैद ने महाराजा नाम की सीरीज से पॉपुलैरिटी बटोरी।

ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित को चांटा मारने वाले संजय कपूर के लिए थिएटर में बज उठी थीं तालियां, डायरेक्टर इंदर कुमार ने याद किया दिन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आमिर खान     # ख़ुशी कपूर    

trending

View More