किरण राव के साथ अपने रिश्ते पर आमिर खान बोले- हम अब भी एक-दूसरे को करते हैं प्यार
1 day ago | 5 Views
आमिर खान और किरण राव का तलाक हो गया है। हालांकि इसके बावजूद दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है। पर्सनल हो या प्रोफेशनल लाइफ दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ रहते हैं। दोनों की फिल्म लापता लेडीज तलाक के बाद रिलीज हुई थी जिसे काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब फिल्म के इसी सक्सेस पर आमिर का कहना है कि वह खुशनसीब हैं कि किरण उनकी लाइफ में आईं। इतना ही नहीं आमिर ने यह भी कहा कि हम एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं।
खुशनसीब हूं किरण के लिए
आमिर ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं बहुत खुशनसीब और शुक्रगुजार हूं कि किरण मेरी लाइफ में आईं और हमने 16 खूबसूरत पल साथ में बिताए। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वह काफी अच्छी इंसान हैं और अब अच्छी डायरेक्टर भी।'
किरण सच्ची डायरेक्टर
आमिर ने बताया कि उन्होंने किरण को इसलिए लापता लेडीज को डायरेक्ट करने के लिए चुनना क्योंकि उनका स्टोरीटेलिंग स्टाइल काफी सच्चा है। वह बोले, 'जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी सबसे पहला नाम जो मेरे दिमाग में आया वो किरण था क्योंकि वह सच्ची डायरेक्टर हैं और ये काफी ड्रामेटिक स्टोरी है और मुझे ऐसा कोई डायरेक्टर चाहिए था जो सच्चाई के साथ इस स्टोरी को बता सके।'
एक-दूसरे से करते हैं प्यार
दोनों के बॉन्ड को लेकर आमिर ने कहा, 'कोई सीक्रेट नहीं है। वह काफी अच्छी इंसान हैं और मैं भी ज्यादा बुरा नहीं हूं इसलिए हमारा बॉन्ड अच्छा हुआ। हम एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। हमारा रिश्ता थोड़ा बदल गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जो हम अक-दूसरे को लेकर सोचते हैं वो बदल गया है।'
क्या फिल्म बनाते वक्त दोनों के बीच लड़ाई हुई तो आमिर ने कहा, हां कई बार। हम बिना लड़ाई के फिल्म नहीं बना सकते। जहां हमें अपनी बात रखनी होती है हम रखते हैं।
बता दें कि आमिर और किरण 16 साल तक साथ रहे हैं और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। दोनों का बेटा अजाद राव खान है। भले ही दोनों अलग हो गए हैं, लेकिन बेटे की परवरिश दोनों साथ में करते हैं।
ये भी पढ़ें: शर्मिला टैगोर ने खोले शत्रुघ्न सिन्हा की लेटलतीफी के राज, बोलीं- बायलॉजिकल दिक्कत है, शादी में भी देर से आए थे
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आमिर खान # आइरा खान # बॉलीवुड