
आमिर खान ने रिजेक्ट की थी दंगल, लगा था शाहरुख-सलमान ने की है इंडस्ट्री से निकलवाने की साजिश
1 day ago | 5 Views
आमिर, शाहरुख और सलमान खान लंबा वक्त इंडस्ट्री में बिता चुके हैं। तीनों अब अच्छे दोस्त हैं लेकिन एक वक्त था जब उनके बीच राइवलरी थी। इतना ही नहीं एक पॉडकास्ट के दौरान आमिर खान ने मजेदार खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि पहले वह दंगल के महावीर फोगाट का रोल लेने में हिचकिचा रहे थे। आमिर ने ये भी कहा कि उन्हें लगा कि ऐसा रोल ऑफर करने वाले शाहरुख या सलमान के लोग हैं जो उनका करियर बर्बाद करना चाहते हैं।
शाहरुख-सलमान से थी राइवलरी
आमिर खान जस्ट टू फिल्मी यूट्यूब चैनल से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में वे तीनों एक-दूसरे को ज्यादा पसंद नहीं करते थे। उनके बीच राइवलरी थी। वह बोले, 'हम में से हर कोई बाकी दोनों से आगे निकलना चाहता था।'
झिझक रहे थे आमिर
आमिर ने अपनी फिल्मों पर भी बात की। वह बोले कि उन्हें दंगल की स्क्रिप्ट पसंद आई थी लेकिन वह तुरंत महावीर फोगाट का रोल करने को राजी नहीं हुए थे। वजह यह थी कि धूम 3 करके आए थे, इसमें काफी यंग और फिट दिख रहे थे। इस वजह से उन्हें बुजुर्ग और भारी-भरकम फिजीक का रोल करने में झिझक हो रही थी।
दंगल या साजिश?
आमिर ने मजाक में कहा कि शक था कि नीतेश तिवारी का ऐसा रोल ऑफर करना कोई साजिश है। वह बोले, 'मुझे लगा ये सलमान या शाहरुख के लोग हैं जो मुझे बाहर करना चाहते हैं।'
पावरफुल थी दंगल की स्क्रिप्ट
नीतेश तिवारी इस फिल्म में सिर्फ आमिर को लेने पर अड़े थे। आमिर ने बोला कि उन्हें 10-15 साल इंतजार करना पड़ेगा। इस पर नीतेश बोले कि वह तैयार हैं। आमिर बोले, 'स्टोरी इतनी पावरफुल थी कि मैं इसे जाने नहीं दे सका, भले ही इससे मेरे करियर को खतरा था।'
ये भी पढ़ें: भाभी जी घर पर हैं के सेट पर बेहोश हुए आसिफ शेख, ले जाया गया अस्पताल