आमिर खान ने बहन के घर उतारी बप्पा की आरती, गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल
3 months ago | 27 Views
गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। बॉलीवुड सिलेब्स बड़े में दिखाई दे रहे हैं। इस बीच आमिर खान के कुछ फोटोज वायरल हैं। इसमें वह अपनी बहन निखत के घर पर गणेश चतुर्थी मना रहे हैं। फोटोज देखकर समझ आ रहा है कि गणेशजी की आरती हो रही है। आमिर खान के हाथ में थाल है। साथ में लोग मजीरे वगैरह लिए हैं।
बहन के साथ मनाई गणेश चतुर्थी
आमिर खान अपने कई इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि उन्होंने अपने परिवार को वक्त नहीं दिया। इस बात का पछतावा है। अब वह काम से ब्रेक लेकर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। आमिर के गणेश चतुर्थी पूजा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें उनकी बहन और उनके परिवार के लोग भी दिख रहे हैं। आमिर आरती उतारते दिख रहे हैं। साथ में आमिर और किरण राव का बेटा आजाद भी है।
अंबानी की पार्टी में बेटों के साथ थे आमिर
आमिर खान ने ब्लू कुर्ता और ब्लैक पैंट्स पहन रखा है। उनकी बहन निखत ने खूबसूरत सी साड़ी पहनी है। आमिर खान शनिवार को अंबानी की गणेश चतुर्थी पार्टी में भी गए थे। साथ में उनके दोनों बेटे जुनैद और आजाद भी थे।
पठान में थीं आमिर खान की बहन
आमिर खान की बहन निखत ने पुणे बेस्ड सीईओ संतोष हेगड़े से शादी की है। निखत ने हाल ही में शाहरख खान की फिल्म पठान में अफगानी महिला की भूमिका में थीं।
ये भी पढ़ें: KKK14: रोहित शेट्टी के शो से खत्म हुआ इस स्ट्रांग कंटेस्टेंट का सफर, शालीन बोले- जाते-जाते भी कलेश…
#