आमिर खान ने बेटे के लिए मांगी यह मन्नत, बोले ऐसा हुआ तो छोड़ दूंगा यह बुरी आदत
20 hours ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान का करियर काफी तेजी से ऊपर जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'महाराज' के जरिए तहलका मचा देने वाले जुनैद अब जल्द ही 'लवयापा' (Loveyapa) में नजर आएंगे। अपने बेटे को करियर की शुरुआती सीढ़ियां कामयाबी से चढ़ते देखकर पिता आमिर खान ने एक दुआ मांगी है। जुनैद के पिता आमिर खान ने अपने बेटे के लिए एक ऊपर वाले से मन्नत मांगी है जो अगर पूरी हो जाती है तो वह अपनी एक बुरी आदत छोड़ देंगे।
आमिर खान ने बेटे के लिए मांगी मन्नत
आमिर खान ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा कि अगर जुनैद की अगली फिल्म चल गई तो मैं स्मोकिंग करना छोड़ दूंगा। आमिर खान इससे पहले नाना पाटेकर के साथ बातचीत में अपनी बुरी आदतों के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "मैं पाइप स्मोक करता हूं। अब मैंने शराब पीना छोड़ दिया है लेकिन एक वक्त था जब मैं पीता था। और जब मैं पीता था तो मैं रातभर पीता था। मैं रुक नहीं पाता था।"
बेटे की फिल्म पर आमिर का रिएक्शन
आमिर खान ने समाचार एजेंसी ANI के साथ बातचीत में पहले ही बेटे की अगली फिल्म को थंम्स अप दे दिया है। आमिर खान ने फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें यह फिल्म पसंद आई और यह काफी एंटरटेनिंग है। आमिर खान ने बताया कि किस तरह मोबाइल फोन ने लोगों की जिंदगी बदल दी है और साथ ही साथ उन्होंने खुशी कपूर की एक्टिंग स्किल्स की भी तारीफ की. एक्टर ने कहा कि उन्हें खुशी की परफॉर्मेंस ने उनकी मां श्रीदेवी की झलक मिली। आमिर खान ने कहा कि उनकी मां की एनर्जी उनमें है और वह यह देख पा रहे थे।
कब होगी रिलीज और क्या है कहानी?
बात लवयापा की करें तो यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक कपल के मोबाइल फोन आपस में एक्सचेंज हो जाते हैं। फिल्म में जुनैद लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने इसमें फीमेल लीड रोल प्ले किया है। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है लेकिन खबरों की मानें तो यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें: एकता कपूर ने किस एक्टर पर साधा निशाना? लिखा- गैर-पेशेवर एक्टर्स को मेरे शोज...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आमिरखान # जुनैदखान # बॉलीवुड