आमिर खान को बेहद पसंद है गोविंदा की ये फिल्म, तीन बार देख चुके हैं एक्टर

आमिर खान को बेहद पसंद है गोविंदा की ये फिल्म, तीन बार देख चुके हैं एक्टर

2 months ago | 5 Views

गोविंदा अपने वक्त के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। स्क्रीन पर गोविंदा ने अलग-अलग किरदार निभाए हैं, लेकिन उन्हें कॉमेडी करते देखना दर्शकों को खूब पसंद है। गोविंदा ने ज्यादातर कॉमेडी फिल्में डेविड धवन के साथ की हैं। लेकिन साल 2006 में गोविंदा की एक फिल्म रिलीज हुई थी सैंडविच। इस फिल्म को अनीस ने डायरेक्ट किया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अनीस ने बताया है कि आमिर खान को उनकी यह फिल्म बेहद पसंद है। 

आमिर खान ने तीन बार देखी सैंडविच

पिंकविला के साथ खास बातचीत में अनीस ने अपनी फिल्म सैंडविच से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि एक बार उनकी आमिर खान से मुलाकात हुई थी। अनीस ने बताया, "आमिर खान मुझे मिले बीच में। मैं बहुत बड़ा फैन हूं। बहुत अच्छे इंसान हैं। तो उन्होंने बोला कि अनीस भाई मैनें आपकी फिल्म देखी सैंडविच। क्या फिल्म है। मैनें तीन बार देखी।" आमिर की बात सुनकर अनीस ने उनसे पूछा सैंडविच आपने तीन बार देखी?

फिल्म में नजर आई थीं महिमा और रवीना

अनीस ने बताया कि आमिर को फिल्म में गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग बहुत पसंद आई थी। साथ ही, उन्होंने फिल्म में गोविंदा के डबल रोल की भी तारीफ की थी। इस कॉमेडी फिल्म में महिमा चौधरी और रवीना टंडन भी नजर आई थीं। 

सिनेमाघरों में रिलीज होगी भूल भुलैया 3

वहीं, अनीस बज्मी की बात करें तो उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन नजर आएंगी। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में कार्तिक आर्यन रूह बाबा का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें, विद्या बाल भूल भुलैया पार्ट 1 का हिस्सा थीं। फिल्म में विद्या बालन ने मंजूलिका का किरदार निभाया था। हालांकि, पार्ट 2 में विद्या नजर नहीं आई थीं। अब भूल भुलैया 3 में विद्या बालन वापसी करने जा रही हैं। 

ये भी पढ़ें: KBC 16 के मंच पर पहुंचे विनय बोले- नहीं है उनकी बीमारी का कोई इलाज, अमिताभ बच्चन ने यूं की मदद

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More