
सालों से फिल्म के लिए फीस नहीं ले रहे हैं आमिर खान, फिर भी ऐसे करते हैं कमाई
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले 37 सालों से इंडस्ट्री के ट्रेंड्स बदलते आ रहे हैं। एक्टर ने अपने इस फिल्मी करियर में गजिनी, 3 इडियट्स, पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर करीब 20 सालों से अपनी फिल्म के लिए फीस नहीं ले रहे हैं जो आमतौर पर एक्टर्स लेते हैं। हाल में दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि वो फिल्मों के लिए कोई फिक्स फीस नहीं लेते हैं। उनकी कमाई का जरिया फिल्म के हिट और फ्लॉप होने पर निर्भर करता है।
आमिर खान ने हाल में न्यू चैनल ABP से बातचीत में बताया कि उनकी फिल्म चलती है तभी वो कमाते हैं, नहीं तो उनकी कमाई नहीं होती। उन्होंने कहा, "अगर फिल्म हिट होती है तो मैं कमाता हूं, और अगर फ्लॉप हो जाती है तो मुझे भी कुछ नहीं मिलता।" उनकी कमाई सिर्फ फिल्म की परफॉरमेंस पर निर्भर करती है। फिल्म फ्लॉप होने के बाद उनके प्रोड्यूसर पर फीस का कोई दबाव नहीं पड़ता।
फिल्मों के बजट पर बात करते हुए आमिर ने बताया कि किसी भी फिल्म से उसके प्रोडक्शन कोस्ट को निकालने के लिए कम से कम 20-30 करोड़ रुपये की कमाई करनी होती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है और स्टार्स भारी-भरकम फीस लेंगे, तो अगर फिल्म फ्लॉप हो गई तो बजट कैसे निकलेगा? आमिर ने आगे बताया कि यह तरीका कोई नया नहीं है, बल्कि यह दुनिया का सबसे पुराना मॉडल है, जो आज भी यूरोप में चलता है। उन्होंने कहा, "मैं सबसे पुराने कमाई के तरीके को फॉलो करता हूं, जिससे मुझे पूरी आज़ादी मिलती है और मैं एक्सपेरिमेंट कर सकता हूं।"
बता दें, आमिर खान हमेशा कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों पर फोकस करते हैं। हालांकि, उनकी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा, उससे पहले ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान जैसी फिल्में बोज़ ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप भी हुई हैं। इन फिल्मों से आमिर को खास कमाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में शुभमन गिल बनना चाहेंगे नंबर-1; शमी टॉप पर
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"