
आमिर खान को 60 की उम्र में मिला प्यार, एक्टर की रिलेशनशिप पर विक्रम बोले- अगर मैं 50 की उम्र में…
7 days ago | 5 Views
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को अपनी नई गर्लफ्रेंड से मिलवाया। आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड का नाम गौरी स्प्रैट है। आमिर खान की इससे दो बार शादी हो चुकी हैं। आमिर खान के इस खुलासे से फैंस हैरान रह गए। 60 की उम्र में प्यार मिलने पर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि अगर वो 50 साल की उम्र में शादी कर सकते हैं, तो आमिर खान को 60 साल की उम्र में प्यार क्यों नहीं मिल सकता?
आमिर की रिलेशनशिप पर क्या बोले विक्रम भट्ट?
ईटाइम्स से खास बातचीत में विक्रम भट्ट ने कहा, "अगर मैं 50 साल की उम्र में शादी कर सकता हूं तो आमिर को 60 की उम्र में पार्टनर क्यों नहीं मिल सकता? उम्र बस एक नंबर है। खुशियां पाने की कोई उम्र नहीं होती। लाइफ जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, ये रिलेशनशिप के उत्साह और सेक्सुअलिटी के बारे में नहीं रह जाता। ये कंपनियनशिप और अकेले नहीं रहने के बारे में हो जाता है। कोई आपका हाथ पकड़ने वाला हो, कोई आपको समझने वाला हो, कोई ये कहने वाला हो कि सब ठीक हो जाएगा। अगर आमिर को वो इंसान मिल गया है तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मैं उनके लिए अच्छा चाहता हूं क्योंकि वो बहुत महान आदमी हैं और खुश रहना डिजर्व करते हैं।"
दो बार हो चुकी है आमिर खान की शादी
आमिर खान ने सबसे पहले साल 1986 में रीना दत्ता से शादी रचाई थी। वहीं, साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद, आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी रचाई। साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। अब आमिर खान गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।
आमिर खान ने गौरी से अपने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा था, “मैं किसी ऐसे को ढूंढ रहा था जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे। और गौरी वो हैं।” रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी आमिर खान के परिवार, करीबियों और बॉलीवुड के ,सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान से मिल चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: 'वो दो बंदूक के साथ...', राकेश रोशन को अपने ही गार्ड्स से लगता था डर