आमिर खान ने 7 बार करवाया किसिंग सीन, घर आकर एक्ट्रेस बोलीं- आज तो मेरी लॉटरी लग गई

आमिर खान ने 7 बार करवाया किसिंग सीन, घर आकर एक्ट्रेस बोलीं- आज तो मेरी लॉटरी लग गई

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी हर फिल्म में भर-भरकर परफेक्शन डालने के लिए जाने जाते हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपनी फिल्म का हर शॉट बिलकुल रीयल रखने की कोशिश करते हैं। बीते तीन दशक से आमिर खान सिनेमा जगत में सक्रिय हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ना जाने कितने ही कलाकारों के साथ काम किया है। काजोल से लेकर करीना कपूर और रानी मुखर्जी जैसी अदाकाराएं आमिर की फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

आमिर ने कई बार करवाया एक्ट्रेस से किस

आमिर खान 90 के दशक में एक के बाद एक कई फिल्में दे रहे थे और उनकी एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें आमिर खान ने एक्ट्रेस से कम से कम 7-8 बार किस करने को कहा था। इस एक्ट्रेस का नाम था नवनीत निशां, जो कि आमिर खान की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' का हिस्सा रही थीं। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जूही चालवा फीमेल लीड रोल में थीं और नवनीत निशां ने भी अहम किरदार निभाया था। नवनीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका फिल्म में आमिर खान के साथ काम करने का तजुर्बा कैसा रहा। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान वह बहुत ज्यादा नर्वस थीं।

आमिर-नवनीत को साथ करना था यह सीन

आमिर खान, जूही चावला और महेश भट्ट जैसे सेलेब्स के बीच नवनीत की नर्वसनेस का असर उनकी अदाकारी पर भी आ रहा था। नवनीत ने बताया कि इतनी कमाल की कास्ट और टैलेंटेड बच्चों के बीच काम करके वह खुद को बहुत लकी और नर्वस भी फील कर रही थीं। नवनीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में एक काफी क्यूट सीन था जिसे दुर्भाग्य से एडिट कर दिया गया। इस सीन के लिए नवनीत को आमिर खान को कई बार किस करना पड़ा था। नवनीत ने इंटरव्यू में बताया, "हमारी सगाई के बाद मुझे आमिर के घर जाना था और उसे पिक करने के बाद उसे गाल पर किस करना था।"

नवनीत ने कई बार किया आमिर को किस

नवनीत ने बताया कि उनके किस करने पर आमिर खान के गाल पर लिपस्टिक का निशान आना चाहिए था। क्योंकि आमिर चीजों को लेकर बहुत स्पेसिफिक रहते हैं तो उन्होंने एक्ट्रेस से कहा कि ये सीन लगातार होने चाहिए। तो इस तरह उन्होंने नवनीत को पूरे दिन में 7 से 8 पर अपने गाल पर लगातार किस करवाया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने घर लौटकर अपने दोस्तों को बताया कि आज उन्होंने पूरे दिन आमिर खान को किस किया। मेरी तो लॉटरी निकल गई। जिसके बाद उनकी दोस्तों का रिएक्शन भी देखने लायक था।

ये भी पढ़ें: BB 18: सीजन की शुरुआत में ही आया फिनाले वाला ट्विस्ट, वीकेंड का वार में होगा धमाकेदार एक्शन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# आमिर खान     # बॉलीवुड    

trending

View More