आमिर खान को मिली एक और बायोपिक फिल्म, डायरेक्टर बसु के साथ चल रही बातचीत

आमिर खान को मिली एक और बायोपिक फिल्म, डायरेक्टर बसु के साथ चल रही बातचीत

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के लिए पिछले कुछ साल खास अच्छे नहीं रहे है। साल 2018 के बाद से आमिर खान बतौर एक्टर कोई खास बड़ी हिट नहीं दे पाए हैं। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान और लाल सिंह चड्ढा जैसी उनकी फिल्में बुरी तरह पिटी थीं और अब वह 'सितारे जमीन पर' नाम की फिल्म पर बिजी हैं। इस बीच आमिर खान ने कुछ फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस भी दिया है। क्योंकि 'सितारे जमीन पर' एक सीक्वल फिल्म होगी, ऐसे में फैंस को इंतजार है मिस्टर परफेक्शनिस्ट की किसी नई तरह की फिल्म का। अब खबर है कि अनुराग बसु के साथ उनकी एक बायोपिक फिल्म को लेकर बात चल रही है।

किशोर कुमार की बायोपिक बनाएंगे आमिर

अपनी एक रिपोर्ट में पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अनुराग बसु ने आमिर खान को किशोर कुमार की बायोपिक फिल्म ऑफर की है। इस फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार कर रहे हैं और अभी तक इस सिलिसिले में दोनों की कई बार मुलाकात भी हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, "किशोर कुमार की बायोपिक निर्देशक अनुराग बसु और भूषण कुमार के दिल के काफी करीब है। दोनों इस कहानी को बेस्ट पॉसिबल अंदाज में दुनिया के सामने रखना चाहते हैं। आमिर खान भी किशोर कुमार के बड़े फैन हैं।"

आमिर खान को पसंद आई बसु की यह बात

क्योंकि आमिर खान को अनुराग बसु का विजन बहुत पसंद आया है इसलिए वो इस पर विचार कर रहे हैं। दरअसल अनुराग बसु ने इस कहानी को काफी अलग अंदाज में लोगों के सामने रखने का फैसला किया है और यही बात आमिर खान को पसंद आई है। बता दें कि आमिर खान की बैक टू बैक फ्लॉप रही फिल्मों के बाद अब वो एक-दो नहीं बल्कि 6 फिल्मों की कहानियों पर गौर कर रहे हैं और लगभग हर फिल्म अभी डेवलपमेंट के मामले में अलग स्टेज पर है।

आमिर खान की लिस्ट में शामिल ये 6 फिल्में

जिन फिल्मों पर आमिर खान विचार कर रहे हैं उनमें किशोर कुमार की बायोपिक, उज्जवल निकम की बायोपिक, राजकुमार संतोषी की एक कॉमेडी फिल्म, गजनी-2 और लोकेश कनगराज की एक फिल्म भी शुमार है। इनमें से कुछ की स्क्रिप्ट ऑलरेडी लॉक की जा चुकी है और कुछ पर एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बीच बातचीत चल रही है। आमिर खान को ये सभी फिल्में पसंद आई हैं और इस साल के आखिर तक उन्हें यह फैसला करना है कि उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी।

ये भी पढ़ें: निया शर्मा ने महिलाओं को दी वजाइना टाइटनिंग टैबलेट लेने की सलाह, ऐड पर भड़का लोगों का गुस्सा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More