आमिर खान नहीं मानते हैं खुद को हैंडसम, शाहरुख-सलमान का नाम लेकर कही यह बात
4 months ago | 27 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने यूट्यूब चैनल पर Chapter 2 नाम से पॉडकास्ट शुरू किया है जो कि काफी तेजी से पॉपुलर हो गया है। इस शो का पहला एपिसोड काफी पॉपुलर हुआ था और अब दूसरे एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें रिया चक्रवर्ती सुपरस्टार आमिर खान के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। प्रोमो वीडियो में आमिर खान अपनी स्टाइलिंग से लेकर शाहरुख-सलमान और बाकी चीजों पर बात कर रहे हैं। एक जगह वो भावुक होते भी नजर आ रहे हैं।
आमिर खान नहीं मानते खुद को हैंडसम?
जब रिया चक्रवर्ती आमिर खान के लुक्स तारीफ करती हैं तो वह बीच में बात काटते हुए कहते हैं कि ऋतिक रोशन हैंडसम है। सलमान खान और शाहरुख खान गुड लुकिंग हैं। आमिर खान ने कहा, "ऋतिक हैंडसम है, सलमान हैंडसम है, शाहरुख बहुत हैंडसम है, लेकिन मैं..." तब रिया चक्रवर्ती ने कहा- आप भी हैंडसम हो। मुझे लगता है पूरा शायद देश पहली बार मेरी बात से इत्तेफाक रखेगा। तब आमिर खान ने बात उनके ड्रेसिंग सेंस की तरफ घुमा दी और कहा- लोग मेरी फैशन चॉइज का मजाक बनाते हैं।
क्यों पर इमोशनल हो गए आमिर खान?
तब रिया चक्रवर्ती ने उनकी टांग खींचते हुए कहा- मैंने कभी नहीं कहा कि आप स्टाइलिश हैं। प्रोमो वीडियो में एक जगह पर आमिर खान को भावुक होते भी देखा जा सकता है, लेकिन वो किस बात पर इमोशनल हो रहे हैं यह तो एपिसोड की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन आमिर खान इस घटना को याद करते हुए यह जरूर कहते नजर आते हैं कि वहां से मेरा चैप्टर 2 शुरू हुआ। आमिर खान प्रोमो वीडियो में रिया चक्रवर्ती की भी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि तुमने वाकई बहुत हिम्मत दिखाई।
कैप्शन में रिया ने लिखी दिल की बात
रिया चक्रवर्ती ने इस प्रोमो वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं आमिर खान का स्वागत करते हुए बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूं, एक स्टार और एक सच्चा दोस्त। स्टारडम को लेकर उनके तजुर्बे, पेरेंट बनने, दुख और ऐसी बहुत सारी चीजों पर उनकी जिंदगी में डुबकी लगाने के लिए बने रहिए। नया एपिसोड 23 अगस्त को प्रसारित होगा।" रिया चक्रवर्ती जो कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थीं, उनके प्रति आज भी लोगों के दिमाग में एक अलग इमेज है।
ये भी पढ़ें: क्या होता है हिंदी में 'आसा कूडा' का मतलब? सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा यह तमिल सॉन्ग
#