आमिर खान ने रणबीर कपूर को रणवीर सिंह समझ लिया, भड़के एक्टर, बोले- 60 के हो गए हैं, सठिया गए हैं

आमिर खान ने रणबीर कपूर को रणवीर सिंह समझ लिया, भड़के एक्टर, बोले- 60 के हो गए हैं, सठिया गए हैं

2025-03-12 15:50:15 | 5 Views

रणबीर कपूर और आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रणबीर और आमिर के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में आमिर गलती से रणबीर कपूर को रणवीर सिंह समझ लेते हैं। ऐसे में रणबीर भड़क जाते हैं और दोनों की लड़ाई होने लगती है।

इस वायरल वीडियो की शुरुआम में आमिर खान एक पार्टी में रोहित शर्मा के साथ बातचीत कर रहे होते हैं और तभी ऋषभ पंत आते हैं। आमिर को लगता है कि ऋषभ उनके साथ सेल्फी क्लिक करने आए हैं, लेकिन ऋषभ से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे उनकी रणबीर के साथ एक फोटो क्लिक करवा दें। आमिर, रोहित और ऋषभ को रणबीर के पास लेकर जाते हैं और कहते हैं, “ये है तुम्हारी पीढ़ी का सबसे बड़ा स्टार, रणबीर सिंह।” जब आमिर को बताया जाता है कि ये रणबीर कपूर है तब वह कहते हैं, “एक ही बात है यार, दोनों हैंडसम मुंडे हैं।”

Aamir Khan Ranbir Kapoor Teaming Up Speculation Due To This Viral Photo -  Entertainment News: Amar Ujala - Aamir-ranbir:क्या फिर साथ काम करेंगे आमिर  खान और रणबीर कपूर? इस तस्वीर से तेज

रणबीर भड़क जाते हैं और वहां से चले जाते हैं। रणबीर, हार्दिक पांड्या से कहते हैं, “ऐसे कैसे कपूर को सिंह बोल दिया? मैं उनको सलमान बुलाऊं तो?” आमिर कहते हैं, “उन्हें सलमान कहलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन वह अरबाज कहलाना नहीं चाहेंगे।” तभी अरबाज खान आ जाते हैं और कहते हैं, “सोहेल पर बिल फाड़ देता।”

रणबीर कपूर, आमिर के बारे में कहते हैं, “60 के हो गए हैं, सढ़िया गए हैं। रिटायर होने के लिए बोलो उनको।” इसके बाद वह जैकी श्रॉफ से कहते हैं, “जलते हैं मुझसे क्योंकि वो सिर्फ खान हैं और मैं खानदान हूं।"

ये भी पढ़ें: Sikandar: रश्मिका मंदाना का शूटिंग पर पहला दिन, साझा किए 'सिकंदर' के सेट पर अपने पसंदीदा पल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आमिरखान     # रणबीरकपूर     # रणवीरसिंह    

trending

View More