आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से पूछा जया बच्चन से जुड़ा पर्सनल सवाल, बोले- वो कौन सा हीरो था…

आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से पूछा जया बच्चन से जुड़ा पर्सनल सवाल, बोले- वो कौन सा हीरो था…

2 months ago | 5 Views

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में सवालों से कंटेस्टेंट की टेंशन बढ़ाते हैं। अब बिग बी के बर्थडे स्पेशल एपिसोड में आमिर खान उनके साथ ऐसा ही करेंगे। चैनल ने 11 अक्तूबर के एपिसोड की एक क्लिप शेयर की है। इसमें आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ हॉट सीट पर बैठे हैं। वहां वह बिग बी से जया बच्चन से जुड़ा मजेदार सवाल करते हैं।

किस हीरो से होती थी जलन?

सोनी एंटटरटेनमेंट टेलीविजन ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है। इसमें आमिर खान अमिताभ बच्चन से बोलते हैं,'मेरे पास एक सुपर-डुपर सवाल है।' इस पर अमिताभ बच्चन बोलते हैं, जी-जी। आमिर आगे बोलते हैं, 'जब जयाजी शूटिंग पर जाती थीं, किसी और हीरो के साथ, वो कौन सा हीरो ता जिसका नाम सुनके पको तकलीफ होती थी और जलन हो जाती थी।'

आमिर ने ताजा कीं पुरानी यादें

आमिर के सवाल पर अमिताभ बच्चन मुस्कुराने लगते हैं। क्लिप में जवाब नहीं दिखाया गया। कैप्शन में लिखा है, महानायक के जन्मोत्सव पे कीं आमिर खान ने कुछ पुरानी यादें ताजा। यह एपिसोड अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर 11 अक्टूबर को दिखाया जाएगा।

लोगों ने गेस किया नाम

क्लिप पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स लिखे हैं। एक दर्शक ने लिखा है, वाह क्या सवाल है। एक कमेंट है, राजेश खन्ना। एक ने लिखा है, धर्मेंद्र। लोगों ने राजेश खन्ना और धर्मेंद्र के GIF भी शेयर किए हैं।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने इशारों में बताई अपने घर की कहानी, बोले- अब वहां अलग किस्म का खेल होता है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More