लापता लेडीज प्रमोट करते नजर आये आमिर खान और किरण राव

लापता लेडीज प्रमोट करते नजर आये आमिर खान और किरण राव

5 months ago | 9 Views

एक्टर और प्रोडूसर आमिर खान और उनकी दूसरी एक्स-वाइफ किरण राव इन दिनों अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 24 जनवरी को रिलीज होने वाला है. साथ ही दोनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ फिल्म की स्टार कास्ट भी नजर आ रही है.

बेटी आयरा खान की शादी के बाद आमिर खान काम पर लौट चुके हैं, और आज मुंबई में अपनी एक्स-वाइफ किरण की अपकमिंग फिल्म 'लापता लेडीज' को प्रमोट करते नजर आये. अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' के प्रमोशन के दौरान किरण राव काफी दमदार लुक में नजर आई. इस दौरान निर्देशिका डार्क पर्पल स्लीवलेस टॉप के साथ जींस के पैंट कैरी किए नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने अपने हाथ में एक हैंड बैग भी पकड़ा हुआ हैं. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक हाई हील्स से कंप्लीट किया हुआ है. 

आमिर और किरण फिल्म की स्टार कास्ट के साथ पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में फिल्म की कास्ट, जैसे स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल भी नजर आये. फिल्म में इनके अलावा छाया कदम और रवि किशन भी नजर आने वाले हैं. 

किरण राव द्वारा निर्देशित और जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित फिल्म है। यह फिल्म ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में दो युवा दुल्हनें चलती ट्रेन से लापता हो जाती हैं, और उनके दूल्हे उन्हें ढूंढते हुए पता नहीं क्या क्या करते हैं. 

फिल्म आगामी 1 मार्च को रिलीज़ होगी.

# Aamir Khan     # Fatima Sana Shaikh     # Bollywood    

trending

View More