5 दिन में शूट हुआ भूल भुलैया 3 का आमीजे तोमार 3.0, डायरेक्टर बोले- मुझे चिंता थी...
10 days ago | 5 Views
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया में विद्या बालन का गाना आमी जे तोमार दर्शकों को खूब पसंद आया था। इस गाने पर विद्या बालन का परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार था। इसके बाद, भूल भुलैया 2 में भी आमी जे तोमार गाने का एक वर्जन रिलीज हुआ और अब भूल भुलैया 3 में भी आमी जे तोमार 3.0 सुनाई देगा। इस बार गाने में आपको विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित की डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। अब फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ गाना शूट करने का अनुभव कैसा था।
सेट पर कैसा था माहौल?
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने बताया कि इस गाने को पांच दिनों में शूट किया गया। उन्होंने कहा, हमने पांच दिन में ये गाना शूट किया। हमने मुंबई में एक बड़ा सेट लगाया था क्योंकि ये बहुत स्पेशल गाना था। हर कोई बहुत उत्साहित था। सेट पर हर कोई विद्या और माधुरी का फैन था।"
अनीस को हो रही थी ये चिंता
अनीस ने बताया कि विद्या और माधुरी का काम हर किसी ने देखा है और इतने सालों तक वो उनसे प्रभावित रहे हैं कि जब शूटिंग हो रही थी, मुझे याद है जो लाइटमैन लाइट पकड़े हुए था, उसकी नजरें उन दोनों पर ही टिकी हुई थीं।" अनीस ने फिर मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे तो चिंता हो रही थी कि लाइटमैन लाइट पर उतना फोकस कर रहा है या नहीं क्योंकि उसका सारा ध्यान उन दोनों पर था।
अनीस ने की टेक्नीशियन्स की तारीफ
अनीस ने अपने टेक्नीशियन्स की तारीफ करते हुए कहा, "गाने को शूट करना बहुत ही खूबसूरत अनुभव था। दोनों डांस करते वक्त बहुत ही शानदार लग रही थीं। मैं शब्दों में अपने अनुभव को बता ही नहीं पाउंगा। हमारे डीओपी मनु आनंद इस पूरे सीक्वेंस को शूट करने के लिए काफी उत्साहित थे। शूट शुरू होने के कुछ दिन पहले से ही वो गाने को शूट करने के नए-नए आइडिया लेकर आ रहे थे। लाइट्स कैसी होनी चाहिए इस चीज की तैयारी कर रहे थे।"
अनीस ने कहा कि उन्होंने (मनु) बहुत मेहनत की। वो मुझसे तक लड़ाई कर लेते थे क्योंकि वो ड्रेस के कलर से लेकर घुंघरूओं के रंग तक को लेकर बहुत श्योर थे। उन्होंने अपने काम से ऊपर हटके, अलग होके, बहुत कुछ दिया है। वो फिल्म के लिए कुछ भी करने को तैयार थे। यहां तक कि वो अपनी तकिया और कंबल लेकर रेड चिलीज में कई दिन रुके थे ताकि कलर ग्रेडिंग और स्पेशल इफेक्ट्स पर नजर रख सकें।
ये भी पढ़ें: स्टेज पर माधुरी दीक्षित संग डांस करते वक्त फिसला विद्या बालन का पैर, कहा- भले ही मैं गिरी, लेकिन इन्होंने मुझे...HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !