एआर रहमान के ऑस्कर विनिंग गाने को सुखविंदर सिंह ने किया था कंपोज, राम गोपाल वर्मा ने खोले गाने से जुड़े राज

एआर रहमान के ऑस्कर विनिंग गाने को सुखविंदर सिंह ने किया था कंपोज, राम गोपाल वर्मा ने खोले गाने से जुड़े राज

5 months ago | 29 Views

एआर रहमान को भले ही डैनी बॉयल की 2008 की ब्रिटिश फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के गाने 'जय हो' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला हो, लेकिन इस ट्रैक की धुन को गायक सुखविंदर सिंह ने कंपोज किया था। इतना ही नहीं, इस गाने को स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए नहीं बल्कि सुभाष घई की एक फिल्म के लिए कंपोज किया गया था।

फिल्म युवराज के लिए कंपोज हुआ था 'जय हो'

फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में एआर रहमान के पूर्व सहयोगी और फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने गाने से जुड़े राज खोले हैं। राम गोपाल वर्मा ने बताया कि 'जय हो' गाने को सुभाष घई की साल 2008 में आई फिल्म 'युवराज' के लिए कंपोज किया गया था। हालांकि, सुभाष घई को लगा कि 'जय हो' गाना उनकी फिल्म के साउंडस्केप में फिट नहीं बैठ रहा है। इसलिए एआर रहमान ने बाद में इस गाने को 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में इस्तेमाल किया जो उसी साल रिलीज हुई थी।

इसलिए सुखविंदर सिंह ने कंपोज की गाने की धुन

इसके अलावा, राम गोपाल वर्मा ने बताया कि एआर रहमान ने गायक सुखविंदर सिंह से इस गाने की धुन कंपोज करवाई थी। सुभाष घई एआर रहमान के एल्बम देने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन एआर रहमान उस वक्त लंदन में थे। इसलिए एआर रहमान ने सुखविंदर सिंह से मदद मांगी और उन्होंने गाने का ट्रैक कंपोज किया।

नाराज हो गए थे सुभाष घई

सुभाष घई को जब पता चला कि एआर रहमान ने नहीं बल्कि सुखविंदर सिंह ने गाने की धुन तैयार की है तब वो एआर रहमान से नाराज हो गए थे। राम गोपाल वर्मा के मुताबिक, सुभाष घई ने एआर रहमान से कहा था कि बतौर म्यूजिक डायरेक्टर मैं आपको करोड़ों रुपये दे रहा हूं और आप सुखविंदर से मेरे लिए धुन बनवा रहे हैं। उन्होंने एआर रहमान से कहा था कि अगर मुझे सुखविंदर चाहिए, तो मैं उन्हें साइन कर लूंगा। आप कौन होते हैं मेरे पैसे लेने वाले और सुखविंदर से मेरे लिए म्यूजिक बनवाने वाले।

ये भी पढ़ें: video: क्या मुनव्वर फारूकी और अभिषेक को पहले से थी ईशा-समर्थ के ब्रेकअप की भनक, कहा था- ये बस दो महीने में ही...

trending

View More