एआर रहमान और पत्नी सायरा की हो सकती है सुलह? उनकी वकील ने क्या बताया
1 month ago | 5 Views
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने हाल ही में ऐलान किया था कि 29 साल की शादी निभाने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। इस खबर से एआर रहमान के फैंस को तगड़ा झटका लगा था। अब दोनों के अलग होने की खबरों के बीच उनकी वकील ने एआर रहमान और सायरा के बच्चों की कस्टडी से लेकर उनके रिश्ते पर बात की है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा कि उन्होंने ये नहीं कहा कि दोनों के बीच सुलह नहीं हो सकती है।
बच्चों की कस्टडी पर क्या बोलीं वंदना शाह?
विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर वंदना शाह ने एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने के फैसले को लेकर बात की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर दोनों डायवोर्स लेते हैं तो बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की कस्टडी को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है। ये तय होना अभी बाकी है। लेकिन उनके जो बच्च अडलट हैं, वो खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें किसके साथ रहना है।
एलिमनी पर क्या बोलीं वकील वंदना?
वंदना से पूछा गया कि क्या इस केस में सारा को एलिमनी मिलेगी? वंदना ने कहा कि वो इस बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी। वंदना ने सायरा की तरफदारी करते हुए कहा कि सायरा उनमें से नहीं हैं जिन्हें पैसों से लेनादेना हो। वो दोनों 29 साल से शादी के रिश्ते में थे, और किसी ने सायरा के बारे में पब्लिक में ज्यादा नहीं सुना होगा।
एआर रहमान और सायरा की हो सकती है सुलह?
इतना ही नहीं, इस बातचीत के दौरान वंदना ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं है कि दोनों के बीच सुलह मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा, "मैंने यह नहीं कहा कि सुलह संभव नहीं है। मैं एक आशावादी हूं और हमेशा प्यार और रोमांस के बारे में बात करती हूं। दोनों का ज्वाइंट स्टेटमेंट बिल्कुल साफ है। यह दर्द और अलगाव की बात करता है। दोनों लंबे वक्त शादी के रिश्ते में थे और इस निर्णय पर पहुंचने में बहुत विचार किया गया है, लेकिन मैंने कहीं भी नहीं कहा कि सुलह संभव नहीं है।"
ये भी पढ़ें: 'रईस' बनाने वाले डायरेक्टर दिखाएंगे पहले चुनाव की कहानी, नेटफ्लिक्स पर आएगी सैफ की फिल्म
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# एआररहमान # सायराबानो # वंदनाशाह