एसीपी प्रद्यु्म्न शिवाजी साटम ने बताया क्यों बंद किया गया था सीआईडी, बोले- केबीसी से कड़ी टक्कर थी…
2 months ago | 5 Views
सीआईडी शो ने साल 1998 से साल 2018 तक 20 साल दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके एक्टर्स आज भी शो में अपने कैरेक्टर के नाम से पहचाने जाते हैं। शो अचानक बंद हो गया तो न दर्शक खुश हुए और न शो में काम करने वाले। अब सीरियल में एसीपी प्रद्युम्न का रोल करने वाले शिवाजी साटम ने बताया की क्या वजह थी जो शो बंद हो गया।
केबीसी से थी टक्कर
साईडी दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। इसके मीम्स अभी भी सोशल मीडिया पर दिख जाते हैं। शो के लीड एक्टर्स में से एक शिवाजी साटम फ्राइडे टॉकीज से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया, 'हम चैनल से पूछते थे कि वे शो क्यों बंद कर रहे हैं? केबीसी और हमारे बीच कांटे की टक्कर थी। हां टीआरपी थोड़ी सी गिरी थी लेकिन किस शो की नहीं गिरती? शो बंद करने से पहले उन्होंने शेड्यूल से छेड़छाड़ की। पहले यह रात 10 बजे आता ता फिर 10:30 बजे आने लगा और कभी-कभी 10:45 पर। इससे दर्शक डिस्ट्रैक्ट हो गए।'
बदलना चाहते थे प्रोड्यूसर
शिवाजी साटम ने हिंट किया कि शो बंद होने के पीछे चैनल और प्रोड्यूसर के बीच अनबन थी। वह बोले, 'शायद उन्होंने प्रोड्यूसर से दिक्कत थी और उन्हें बदलना चाहते थे। पर हमारे लिए यह सिर्फ लॉयलटी का मामला ही नहीं था बल्कि दोस्ती भी थी। हम साथ बढ़े, हम टीम थे।'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिग बॉस में आने का क्यों लिया फैसला? मुस्कान बामने ने बताया घर में क्या होगी रणनीति
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !