
सिकंदर का एक टिकट 2200 रुपये में, कुछ ऐसा है दिल्ली-मुंबई का हाल
4 days ago | 5 Views
साल 2025 की ईद का जश्न दोगुना होने वाला है। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म रविवार यानी 30 मार्च के दिन दस्तक देगी। मतलब फिल्म के रिलीज होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में टिकट की मांग के साथ टिकट की कीमतें भी बढ़ती जा रही हैं। मेट्रो सिटीज में ‘सिकंदर’ की एक टिकट 2000 रुपये से भी ज्यादा में मिल रही है।
दिल्ली में टिकट्स की कीमत
सिकंदर के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। मल्टीप्लेक्स ने प्रीमियम टिकट्स की कीमत बढ़ा दी है। दिल्ली के साकेत के डीएलएफ मॉल में वीआईपी टिकट की कीमत 800 रुपये है। नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया में सुबह के शो में रिक्लाइनर की कीमत 1000 रुपये है, जबकि शाम के शो में रिक्लाइनर कीमत 1400 रुपये तक पहुंच गई है।
मुंबई का डेटा
मुंबई के दादर स्थित प्लाजा सिनेमा ने शाम के शो के लिए रिक्लाइनर सीट की कीमत 700 रुपये तक तय की है। मुंबई के मल्टीप्लेक्स 'डायरेक्टर कट' या 'लक्स' 2200 रुपये तक में टिकट बेच रहे हैं। दिल्ली में ये टिकटें 1600 से 1900 रुपये के बीच हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि ये सलमान खान का क्रेज है। वहीं कुछ लोग चिंता में हैं कि कहीं टिकट की प्राइज की वजह से लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने से कतराने न लगें। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर के कई शोज अभी से ही हाउसफुल हो चुके हैं, जबकि अन्य शोज तेजी से भर रहे हैं।
एडवांस बुकिंग
‘सिकंदर’ ए. आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे कलाकार हैं। Sacnilk के मुताबिक, अब तक ‘सिकंदर’ की 1,38,209 से ज्यादा टिकट्स बिक चुकी हैं। मतलब फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए कुल 4.03 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें: मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऑर्गेनाइजर मेरा पैसा लेकर भाग गए