'शख्स जो अपनी पत्नी को संतुष्ट नहीं कर पाता', बादशाह को मिला था विकी कौशल वाला रोल

'शख्स जो अपनी पत्नी को संतुष्ट नहीं कर पाता', बादशाह को मिला था विकी कौशल वाला रोल

3 months ago | 27 Views

बादशाह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें करण जौहर ने अपनी दो फिल्मों में रोल ऑफर किया था। बादशाह ने बताया कि वो तब अपने आप को ज्यादा ही गंभीरता से ले रहे थे इसलिए उन्होंने ये दोनों ही रोल रिजेक्ट कर दिए। इनमें पहली फिल्म थी साल 2018 में आई 'लस्ट स्टोरीज' और दूसरी थी इसी साल रिलीज हुई 'गुड न्यूज'। बादशाह ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म खानदानी 'शफाखाना' में डेब्यू किया था। दिलचस्प बात ये भी थी कि करण जौहर ने जो फिल्में बादशाह को दीं उन दोनों में ही बाद में विकी कौशल ने काम किया था।

बादशाह को लगा मजाक कर रहे हैं करण

द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में करण जौहर ने कहा, "लस्ट स्टोरीज में मुझे विकी कौशल का रोल ऑफर किया गया था। मुझे लगा करण सर मजाक कर रहे हैं। उन्होंने मुझे बताया कि एक रोल है जिसमें बंदा अपनी पत्नी को सैटिस्फाई नहीं कर पाता है।" बादशाह ने बताया कि उन्होंने कहा- ये क्या बात हुई सर? मैं ऐसा लगता हूं क्या?" जब करण जौहर से पूछा गया कि क्या वाकई उन्होंने करण जौहर से ऐसा कह दिया था? तो उन्होंने बताया- हां सच में। हम साथ में 'दिल है हिन्दुस्तानी' नाम का शो जज कर रहे थे।

रियलिटी शो के दौरान दिया था यह ऑफर

बादशाह ने बताया कि जब दोनों की ये बातचीत हो रही थी तब वो अगल-बगल बैठे हुए थे। बादशाह ने बताया- उन्होंने कहा- ये रोल है जिसमें मुझे लगता है तुम फिट बैठोगे। मुझे लगा वो मजाक कर रहे हैं या शायद बस यूं ही ऐहसान में मुझे रोल देने की बात कह रहे हैं। लेकिन उन्होंने अगले शूट में भी मुझसे यह बात कह दी। फिर वरुण धवन मुझसे मिले तो उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दे दीं कि धर्मा प्रोडक्शन मुझे लॉन्च कर रहा है। लेकिन मैंने उस रोल के लिए मना कर दिया।

"खुद को ज्यादा ही सीरियसली ले रहा था"

बादशाह ने बताया कि वो श्योर नहीं थे कि उस किरदार को कर भी पाएंगे या नहीं। एक्टर ने कहा कि वह खुद को ज्यादा ही सीरियसली ले रहे थे। बादशाह ने बताया कि उन्हें विकी कौशल की फिल्म 'गुड न्यूज' में भी रोल ऑफर किया गया था। बादशाह ने बताया कि उन्हें जो रोल ऑफर किया गया था वो बाद में दिलजीत दोसांझ ने किया था। रैपर ने बताया कि तब राजकुमार राव का नाम भी इस रोल के लिए सामने आ रहा था। बादशाह ने बताया, "मैं मनाली में ट्रेकिंग कर रहा था, और मैंने देखा करण सर की मिस्ड कॉल है।"

जब करण ने मनाली से मुंबई बुला लिया

बादशाह ने बताया कि उन्हें करण जौहर ने मुंबई बुलाया और तब वहां पर शशांक खेतान भी मौजूद थे। उन्होंने मुझसे कहा कि राजकुमार राव के साथ ऑडिशन दें। लेकिन यह रोल एक ऐसे शख्स का था जो बच्चे पैदा नहीं कर सकता। बादशाह ने कहा कि फाइनली उन्होंने खानदानी शफाखाना में एक ऐसे रैपर का रोल किया जिसे इरैक्टाइल डायफंक्शन की दिक्कत है। सोनाक्षी सिन्हा के साथ आई उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी। बादशाह ने बताया कि उन्होंने वो फिल्म की क्योंकि वो इस बारे में जागरुकता फैलाना चाहते थे।

ये भी पढ़ें: केबीसी कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से करने लगी फ्लर्ट, बिग बी बोले- खेल-वेल को मारिए गोली...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More