अंकिता लोखंडे-विकी जैन के घर आया नन्हा मेहमान! दोनों ने किया 'प्यारी राजकुमारी' का स्वागत, वीडियो शेयर कर बताया नाम
3 months ago | 50 Views
Ankita Lokhande Video: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने आज अपनी पहचान बॉलीवुड तक बना ली है। पवित्र रिश्ता शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंकिता फिल्मों के साथ कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। इसी बीच अब अंकिता के घर एक नन्हा मेहमान आया है। अंकिता अपने घर आई इस 'प्यारी राजकुमारी' का वीडियो शेयर कर फैंस को जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने इसका नाम भी बताया है। इस वीडियो को देख उनके चाहने वाले भी फिदा हो गए हैं।
अंकिता के घर आई 'प्यारी राजकुमारी'
अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने घर आए नन्हे मेहमान की झलक दिखाई है। ये नन्हा मेहमान कोई और नहीं बल्कि एक क्यूट सी कैट है। जी हां, उन्होंने अपने घर पर एक क्यूट कैट का स्वागत किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि विकी अपने घर के बाहर आकर कैट का वेट कर रहे हैं, जिसे कोई देने आता है। इसके बाद अंकिता उसे टोकरी से बाहर निकालती हैं ढेर सारा प्यार करती हैं। वो कभी उसके साथ खेलती हैं तो कभी उसे प्यार से निहारती हैं। अंकिता की ये व्हाइट एंड ब्राउन कलर की कैट वाकई में बहुत प्यारी है।
बताया कैट का नाम
अंकिता ने अपने इस वीडियो के साथ ही कैट का नाम भी बताया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'परिवार में आपका स्वागत है, हमारी नन्ही राजकुमारी। माऊ लोखंडे जैन! आप हमारे परिवार में सबसे नई सदस्य हैं। मां और पापा पहले से ही आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपकी नन्ही म्याऊं और दुलार ने हमारा दिल चुरा लिया है।'
आप हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लाईं
अंकिता ने आगे लिखा, 'हम गौरवान्वित माता-पिता को बधाई! आपकी प्यारी हरकतों की बदौलत हमारी जिंदगी हंसी, प्यार और ढेर सारी आनंत से भर जाए। मैं आरामदायक पलों की कामना करती हूं। माऊ आप पहले से ही प्यारी और स्नेह से भरी हुई हैं हमारी प्यारी बेटी।'
#