बिग बॉस 18 के इतिहास में पहली टाइम गॉड बनी एक लड़की, पब्लिक बोली- ये क्या ही कर लेगी
1 month ago | 5 Views
‘बिग बॉस’ ने घर के एक्स टाइम गॉड- दिग्विजय राठी, रजत दलाल और विवियन डीसेना को बड़ी जिम्मेदारी दी। उन्होंने उन्हें विशेष अधिकार देते हुए कहा कि वे उन घरवालों का नाम टास्क से हटा सकते हैं जिन्हें वे टाइम गॉड बनता नहीं देखना चाहते हैं। ऐसे में दिग्विजय, रजत और विवियन ने अपनी सूझ-बूझ से शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, कशिश कपूर, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री को टास्क से बाहर किया।
ये चार बने टाइम गॉड के दावेदार
‘बिग बॉस 18’ की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘ग्लैम वर्ल्ड टॉक्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इन 9 सदस्यों के बाहर होने के बाद ईशा सिंह, ईडन रोज, सारा अरफीन खान और तजिंदर बग्गा टाइम गॉड बनने की रेस में शामिल हुए। बिग बॉस ने इन चारों को टाइम गॉड का टास्क समझाया और अविनाश को इस टास्क का संचालक बनाया। ईशा टास्क जीत गईं और घर की नई टाइम गॉड बन गईं।
क्या बोल रही है पब्लिक?
ईशा के टाइम गॉड बनने पर जहां कुछ लोग खुश हैं। वहीं कुछ लोग उदास भी हैं। एक ने लिखा, ‘गेम के इस पड़ाव पर ईशा को टाइम गॉड नहीं बनाना चाहिए था।’ दूसरे ने लिखा, ‘ईशा का खुद का कोई गेम नहीं है। टाइम गॉड बनकर क्या ही कर लेगी।’ तीसरे ने लिखा, ‘अविनाश ने ईशा को पहले नॉमिनेशंस से बचाया और अब उसे टाइम गॉड बना दिया। किसी के लिए इतना भी नहीं करना चाहिए। कहीं टाइम गॉड बनने के बाद ईशा, अविनाश को ही धोखा न दे दे।’
ये भी पढ़ें: रैपर बादशाह के क्लब के बाहर फेंके गए बम, चंडीगढ़ में दो जगहों पर हुआ धमाका
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश