91 की आशा भोसले ने तौबा-तौबा गाने पर किया परफॉर्म, करण औजला ने कह दी ये बात
3 days ago | 5 Views
आशा भोसले 91 की उम्र में अपनी एनर्जी और शानदार लाइव परफॉरमेंस से आज के सिंगर्स को भी पीछे छोड़ रही हैं। दिग्गज सिंगर हाल में दुबई के एक कॉन्सर्ट का हिस्सा बनी थीं। इस शो के दौरान उन्होंने करण औजला का गाना 'तौबा-तौबा' गा कर ऑडियंस को खुश कर दिया। इस कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स सिंगर की हिम्मत और परफॉरमेंस की तारीफ कर रहे हैं। आशा भोसले ने बिना बीट छोड़े गाने के हुक स्टेप भी परफॉर्म किए।
सोशल मीडिया पर आशा भोसले की लाइव परफॉरमेंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंगर फिल्म बैड न्यूज़ के गाने तौबा-तौबा को गा रही हैं। साथ ही पॉपुलर डांस स्टेप भी कर रही हैं। ओरिजिनली इस गाने को करण औजला ने गाया है और फिल्म में एक्टर विक्की कौशल ने परफॉर्म किया था। तौबा-तौबा गाना साल के सबसे हिट डांस नंबर्स में से एक है। सिंगर को इस उम्र में लाइव परफॉर्म करते देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। वीडियो में सिंगर को वाइट साड़ी में देखा जा सकता है। आशा भोसले को इतनी एनर्जी के साथ परफॉर्म करते देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें बेमिसाल सिंगर बताया जा रहा है।
करण औजला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर आशा भोसले के लिए एक नोट शेयर किया है। सिंगर ने लिखा- ‘आशा भोसले जी, संगीत की देवी ने अभी तौबा-तौबा परफॉर्म किया। ये गाना छोटे से गांव में बढ़े हुए बच्चे ने लिखा है, जिसका कोई म्यूजिकल बैकग्राउंड नहीं है और उसे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की समझ नहीं है। ये गाना एक ऐसे शख्स ने बनाया है जो किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बजाना नहीं जानता। इस गाने को न केवल फैंस बल्कि संगीत कलाकारों के बीच भी बहुत प्यार और पहचान मिली है, लेकिन यह पल वास्तव में खास है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। मैं सच में आभारी हूं।’
आशा भोसले 1940 के दशक से गाना गा रही हैं। फिल्मों में उनकी आवाज 1946 के दौरान सुनाई दी। इतने साल गायिकी को देने वाली आशा कई भाषाओं में गा चुकी हैं। सिंगर ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके में परफॉरमेंस भी दी है। आशा भोसले उम्र के इस पढ़ाव पर भी अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करने में लगी हैं।
ये भी पढ़ें: एकता कपूर को है बेटे का पिता का प्यार न मिलने का दुख, बोलीं- जब वह 7 महीने का था तब ही मैंने…