55 साल की 'आशिकी गर्ल' अनु अग्रवाल ने शेयर की टॉपलेस तस्वीर, देखकर भड़के यूजर्स, कहा- नवरात्रि में तो कम से कम थोड़ा...

55 साल की 'आशिकी गर्ल' अनु अग्रवाल ने शेयर की टॉपलेस तस्वीर, देखकर भड़के यूजर्स, कहा- नवरात्रि में तो कम से कम थोड़ा...

2 months ago | 5 Views

Anu Aggarwal Topless Photo: फिल्म आशिकी से रातों रात बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। अनु की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आए हैं, इसके बावजूद उन्होंने खुद को कभी टूटने नहीं दिया। अपने करियर में अनु ने कई फिल्में में काम किया, लेकिन जितनी तेजी से वो सफलता के शिखर पर पहुंची उतनी ही तेजी से वो बॉलीवुड से गायब भी हुईं। इन दिनों अनु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 55 साल की उम्र में भी अनु अपने ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। इसी बीच अब अनु की एक तस्वीर हर किसी का ध्यान खींच रही है। इस तस्वीर को देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

55 साल की अनु ने शेयर की टॉपलेस तस्वीर

'आशिकी गर्ल' अनु अग्रवाल ने आज यानी शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक बेहद बोल्ड टॉपलेस तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अनु मिरर के सामने खड़ी हैं। उन्होंने पूरी तरह से टॉपलेस हो कर अपनी बॉडी को एक टॉवेल से कवर किया है और सेल्फी ले रही हैं। साथ ही उनके बालों में पर्पल कलर के टॉवेल से अपने बालों को कवर कर रखा है।

तस्वीर पर कमेंट कर लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

अनु अग्रवाल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इस पर कमेंट करते हुए लोग उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आज से आपके लिए इज्जत थोड़ी कम हो गई।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'नवरात्रि में तो कम से कम थोड़ा...।' एक लिखता है, 'अब इसकी क्या जरूरत पड़ गई है वैसे।' ऐसे कई और कमेंट्स इस तस्वीर पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने नवरात्री पर लड़कियों को बुलाकर की कन्या पूजा, फैंस बोले- अगले साल आपकी अपनी कंजक होगी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More