अनुपमा सीरियल में फिर आएगा 5 साल का लीप! भड़के फैंस ने खुलेआम दी मेकर्स को यह धमकी
5 months ago | 33 Views
टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बड़े दिलचस्प मोड़ से गुजर रही है। कभी दिग्गज बिजनेस टायकून रहा अनुज कपाड़िया साधुओं के साथ भिखारियों जैसी हालत में भटकता फिर रहा है। अनुपमा की गोद ली बेटी आध्या की कहीं कोई खोज खबर नहीं है और आशा भवन वृद्धाश्रम से जुड़े कई सवाल भी दर्शकों के जेहन में घूम रहे हैं। यह सारी नई सिचुएशन सीरियल में पिछले लीप के बाद आई है। हाल ही में मेकर्स ने शो में 6 महीने का लीप डाला है जिसके बाद कहानी पूरी तरह बदल गई है।
हर कुछ वक्त में आ जाता है लीप
पिछले लीप के बाद शो में सामने आए सवालों के जवाब अभी तक लोगों को मिले भी नहीं हैं और इसी बीच अब खबर है कि मेकर्स शो में फिर एक लीप लाने के बारे में सोच रहे हैं। बता दें कि अनुपमा सीरियल में इससे पहले 5 साल का लीप तब आया था जब अनुपमा अमेरिका गई थी। इसके बाद यह दूसरा लीप 6 महीने का आया जिसके बाद मेकर्स ने कहानी में कई बड़े ट्विस्ट ला दिए। अब खबर है कि मेकर्स एक और बार कहानी में ट्विस्ट लाना चाह रहे हैं। इस बार छोटा-मोटा नहीं पूरे पांच साल का लीप।
कमेंट बॉक्स में लोगों ने दी धमकी
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि शो में फिर एक बार लीप आने वाला है। एबीपी न्यूज के शो 'सास बहू और साजिश' का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि शो में फिर से पांच साल का लीप आएगा और यह क्लिप वायरल होते ही दर्शकों में फ्रस्ट्रेशन दिखाई पड़ रहा है। एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा, "अभी तो 6 महीने का लीप हुआ था। फिर क्यों लीप ले रहे हो। हमें अनुज-अनुपमा को साथ देखना है, ना कि बार-बार लीप।"
'मैं यह शो ही देखना बंद कर दूंगा'
इस फैन ने लिखा, "अबकी बार लीप हुआ तो मैं तो नहीं देख रहा यह सीरियल।" एक शख्स ने लिखा- अभी तो लीप लिया था यार। कितनी बार लीप लेता है यह सीरियल। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- बंद कर दो यह सीरियल। इसमें कहानी से ज्यादा लीप आता है। इसी तरह के ढेरों पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों ने किए हैं। हालांकि अभी तक इस लीप के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है। ऐसे में देखना होगा कि क्या यह लीप वाकई शो में आने भी वाला है या नहीं? सच जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें: b b ott 3 promo: अरमान मलिक ने इविक्शन से पहले सना सुल्तान को किया बॉडी शेम, लोग बोले- घटिया सोच का है
#