180 कैमरे के सामने वो उसे काटती है..., नेशनल टीवी पर ईशा-अविनाश की हरकत पर भड़कीं चाहती की मां

180 कैमरे के सामने वो उसे काटती है..., नेशनल टीवी पर ईशा-अविनाश की हरकत पर भड़कीं चाहती की मां

4 days ago | 5 Views

बिग बॉस 18 इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। ये शो अब तेजी से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ट्रॉफी को लेकर कंटेस्टेंट के बीच घमासान मचा हुआ है। फिनाले के नजदीक आते ही अब घरवालों के असली चेहरे सामने आ रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के घरवालों ने एंट्री ली, जिन्हे देखते ही वो इमोशनल हो गए। इसी बीच अब चाहत पांडे की मां ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के लव एंगल पर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हैं।

180 कैमरे के सामने ऐसी हरकतें

चाहत पांडे की मां ने हाल ही में टेली मसाला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने ईशा सिंह के गेम को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। चाहत की मां ने कहा, 'हमें ईशा का गेम बहुत ही खराब लग रहा है। ऐसी लड़कियां समाज और जनता के सामने ऐसा मैसेज दे रही हैं लव एंगल बना कर अविनाश के साथ। 180 कैमरे के सामने जब आपकी हरकतें ऐसी हैं तो बिना कैमरे के आप कैसी होंगी ये जनता सोच सकती है।'

वो अविनाश को काट भी रही है...

चाहत की मां ने आगे कहा, 'ये लड़की कैसी है आप लोग सोच भी नहीं सकते हैं। आप लोग शायद 24 घंटे वाला बिग बॉस नहीं देखते हैं। ये उसमें उसको (अविनाश) काट भी रही हैं, बहुत सी हरकतें ऐसी कर रही हैं, जिसे परिवार के साथ बैठकर आप नहीं देख सकते हैं।' चाहत की मां की इन बातों से साफ है कि उन्हें रियलिटी शो में ईशा और अविनाश का ऑन कैमरा लव एंगल बनाना बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: नूरन ने की अविनाश की तारीफ, वायरल हो रहे हैं विवियन और उनकी पत्नी के क्यूट वीडियोज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18     # सलमान खान     # हिना खान    

trending

View More