18 साल पहले इस फिल्म में सलमान खान को मिला था ऐश्वर्या राय के भाई का रोल, एक सुपरस्टार ने बिगाड़ दिया था सारा खेल

18 साल पहले इस फिल्म में सलमान खान को मिला था ऐश्वर्या राय के भाई का रोल, एक सुपरस्टार ने बिगाड़ दिया था सारा खेल

4 months ago | 34 Views

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी न सिर्फ पर्दे पर बल्कि रियल लाइफ में भी खूब पसंद किया जाता था। दोनों ने एक साथ फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्मों में काम किया है। 'हम दिल दे चुके सनम' के बाद सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी ने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे और फिर बाद में उनके अफेयर खबरें भी खूब चर्चा में रहीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय को बतौर भाई-बहन कास्ट किया जाने वाला था। आइए जानते हैं कौन सी है वो फिल्म?

इस फिल्म में भाई-बहन बनने वाले थे सलमान-ऐश्वर्या

साल 2000 में आई फिल्म 'जोश' तो आपने जरूर देखी होगी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ शाहरुख खान और चंद्रचूर्ण सिंह जैसे सितारे लीड रोल में थे। इस फिल्म में शाहरुख, ऐश्वर्या के भाई बने थे। ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में कहा था, 'एक वक्त पर सलमान खान और आमिर खान को जोश के लिए कास्ट किया जाना था। फिल्म में चंद्रचूर्ण के रोल में शायद आमिर थे और शाहरुख के रोल में सलमान थे। लेकिन बाद में ये रोल शाहरुख को दिया गया।  मुझे उनकी बहन बनने में कोई परेशानी थी। क्योंकि मुझे लगा ये नया होगा, ये अलग होगा। उन्हें इस रोल में कुछ खास नजर आया और उन्होंने फिल्म में इस रोल के लिए हां कर दी थी।'

बुरे दौर से गुजरा था सलमान-ऐश्वर्या का रिश्ता

आपको बता दें कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय साल 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम के दौरान अफेयर शुरू हुआ। हालांकि, सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता ज्यादा समय नहीं चला और वो अलग हो गए। दोनों का रिश्ता काफी बुरे तरीके से खत्म हुआ था। उस वक्त सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आईं थीं कि ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसके बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन संग शादी कर ली। 

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने दिए लव लाइफ पर टिप्स! कहा- मर्दों को नहीं पसंद आतीं ऐसी लड़कियां

#     

trending

View More