10 साल का उतार-चढ़ाव...विराट कोहली के पोस्ट से फैन्स को झटका, लोग समझे अनुष्का से तलाक
1 month ago | 5 Views
एआर रहमान के तलाक के बाद विराट कोहली के एक पोस्ट ने लोगों को डरा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया कि लोगों को अचानक से लगा कि वह अनुष्का शर्मा से तलाक ले रहे हैं। कई लोग लिख रहे हैं कि इस तरह के फॉर्मैट में पोस्ट करना बंद कर दें। इसका कॉन्टेंट भी धड़कने बढ़ाने वाला है। काफी देर तक समझ नहीं आता कि विराट ने किस बारे में लिखा है। कुछ लोगों को यह भी लगा कि ये उनके रिटायरमेंट की घोषणा है।
विराट के पोस्ट से लगा झटका
विराट कोहली ने एक ब्रैंड एंडोर्समेंट का पोस्ट ऐसे किया कि उनके चाहने वाले कुछ सेकंड्स के लिए सकते में आ गए। यह पोस्ट फैशन ब्रैंड Wrogn के लिए था। विराट का पोस्ट व्हाइट बैकग्राउंड वाले फॉर्मैट में है। इसमें लिखा है, 'पीछे मुड़कर देखता हूं तो हम हमेशा अलग रहे हैं। लोग हमें किसी भी खांचे में फिट करने की कोशिश करें लेकिन हम नहीं हुए। दो मिसफिट लोग जो एक-दूसरे को जंच गए। हम समय के साथ बदले लेकिन चीजें हमेशा अपनी तरह से कीं। क्या सच में? हमने परवाह नहीं की। हम यह पता लगाने में बिजी रहे कि हम कौन हैं। दस साल का उतार-चढ़ाव और पेंडेमिक भी हमें हिला नहीं सका। अगर किसी ने हमें अलग होने का अहसास करवाया तो वो थी हमारी ताकत। तो हमारे दस साल चीजों को अपनी तरह से करने के- The Wrogn way. आगे आने वाले दस साल तक सही तरह के मर्द के लिए Wrogn.'
लोगों की बढ़ी धड़कनें
विराट के इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स हैं। एक ने लिखा है, हैपी रिटायरमेंट अन्ना। एक और ने लिखा, रिटायर हो गए क्या। एक और कमेंट है, मिनी हार्ट अटैक। एक कमेंट है, मुझे लगा एआर रहमान टाइप कुछ है। एक फॉलोअर ने लिखा है, ऐसा फॉर्मैट क्यों है जिस पर लोग तलाक की घोषणा करते हैं। एक फैन ने लिखा है, इतना मारूंगी ना, ये फॉर्मैट यूज करना बंद कर दो। कई लोगों ने विराट के पोस्ट पर लिखा है कि ऐसा फॉर्मैट न यूज करें। एक ने लिखा है, मैं 5 अलग-अलग सिनैरियो सोच डाले, भाई नॉर्मल पोस्ट कर दिया करो।
ये भी पढ़ें: … वो तो सड़ गया है, वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार को बुजुर्ग ने रोका, देखें क्या शिकायत की
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराट कोहली # अनुष्का शर्मा