'...लोग मेरे लिए मुश्किल खड़ी कर देंगे', जाह्नवी-अनन्या के साथा काम करने पर बोले सलमान खान?

'...लोग मेरे लिए मुश्किल खड़ी कर देंगे', जाह्नवी-अनन्या के साथा काम करने पर बोले सलमान खान?

7 days ago | 5 Views

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान और सिकंदर की टीम फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने कहा कि वो अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर के साथ काम करना चाहेंगे, लेकिन लोग एज गैप को लेकर उन्हें निशाने पर लेंगे।

अनन्या और जाह्नवी के साथ काम करने पर क्या बोले सलमान खान

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने यंग हिरोइनों के साथ काम करने और एज गैप को लेकर खुलकर बात की। सलमान खान ने कहा, “अगर मैं अनन्या पांडे और जाह्नवी के साथ काम करना चाहूंगा, तो लोग मेरे काफी मुश्किल खड़ी कर देंगे क्योंकि वो एज गैप के बारे में बात करेंगे। मैं यह सोचकर उनके साथ काम करता हूं इससे उन्हें अच्छा अवसर मिलेगा और इसके बाद भी मैं उनके साथ काम करना जारी रखूंगा।”

सलमान खान ने इसी बातचीत के दौरान बताया कि एक बार उन्होंने किसी फिल्ममेकर से कहा था कि उन्हें अलग-अलग कलाकारों की कास्ट करके फिल्म बनानी चाहिए, लेकिन आज की जनरेशन के सभी एक्टर्स ने एर दूसरे के साथ काम करने से मना कर दिया था।

लोगों ने अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर के साथ काम करना 'मुश्किल' बना दिया-  सलमान खान | People make it 'difficult' to work with Ananya Panday, Janhvi  Kapoor: Salman Khan लोगों ने ...

मल्टी कास्ट फिल्म पर क्या बोले सलमान खान

सलमान ने आगे कहा, "एक्टर्स के बीच एक दूसरे को लेकर काफी इनसिक्योरिटी हो गई है। हम मल्टी कास्ट फिल्में करने में सहज होते थे क्योंकि हमारे लिए होता था कि हम सबके फैंस एक साथ फिल्म को हिट बनाएंगे। हम 100 से 200 दिन साथ काम करते थे और धीरे-धीरे दोस्त बन जाते थे।"

सलमान खान की फिल्म सिकंदर के बारे में बात करें तो इस फिल्म को आमिर खान की गजनी डायरेक्ट करने वाले एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर खुलकर बात की, बोल…

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सिकंदर     # सलमानखान     # अनन्यापांडे     # जाह्नवीकपूर    

trending

View More