
सैफ पर हुआ सावल तो उर्वशी ने फ्लॉन्ट की डायमंड की घड़ी, भड़के लोग; इसका दिमाग...
2 months ago | 5 Views
गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले की खबर ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया। बॉलीवुड के तमाम सितारे उनसे मिलने पहुंचे और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। इस बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई। दरअसल, उर्वशी भी एक इंटरव्यू में सैफ अली पर हुए हमले को लेकर बात कर रही थीं। इस दौरान वो अपनी डायमंड घड़ी को फ्लॉन्ट करने लगीं। इतने गंभीर मुद्दे पर अपनी घड़ी फ्लॉन्ट करने पर उर्वशी की जमकर ट्रोलिंग हो रही है।
क्यों ट्रोल हो रहीं उर्वशी रौतेला?
ANI से खास बातचीत में उर्वशी से सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में सवाल हुआ। इस बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा, “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। अब डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ पार कर लिए हैं और मेरी मां ने मुझे ये डायमंड जड़ी हुई रोलेक्स गिफ्ट की है। वहीं, मेरे पिता ने मुझे ये मिनी वॉच (उंगली की तरफ इशारा करते हुए) गिफ्ट की है, लेकिन हम इसे खुले में कॉन्फिडेंस से नहीं बाहर नहीं पहन सकते। असुरक्षित महसूस होने लगता है कि कोई हमें अटैक कर सकता है। जो भी हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।" यहां क्लिक कर देखें उर्वशी रौतेला की वीडियो…
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
उर्वशी के इसी वीडियो पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि भाई इसका दिमाग म्यूजियम में रखो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसके साथ कुछ तो दिक्कत है। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा- एक आदमी मरते-मरते बचा है और ये बोल रही हैं इनकी ज्वेलरी देखो। एक ने लिखा इस मूर्खता के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
बता दें, उर्वशी रौतेला की फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं. फिल्म में बॉबी देओल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: काजोल को देखते ही भागे जिबरान, लगाया गले, लोग बोले- OG मां-बेटे की जोड़ी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!