
सैफ अली खान अब बेहतर हैं, एक हफ्ते तक उन्हें बेड रेस्ट करना होगा- डॉक्टर
2 months ago | 5 Views
सैफ अली खान अब बेहतर हैं। लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि सैफ पूरी तरह से ठीक है। हालांकि, अभी उन्हें एक हफ्ते तक बेड रेस्ट करना होगा। डॉक्टर्स ने ये नहीं बताया कि वे सैफ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कब करेंगे। हालांकि, उन्होंने ये खुशखबरी जरूर दी है कि वे सैफ को आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर रहे हैं।
पढ़िए डॉक्टर का पूरा बयान
डॉक्टरों के एक पैनल ने सैफ अली खान की मौजूदा हालत के बारे में मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, “सैफ अली खान अब बेहतर हैं। होश में हैं। हमने उन्हें चलने के लिए कहा। वह ठीक से चल पाए। उन्हें दर्द नहीं हुआ। ऐसे में हमने उनके घावों और अन्य चीजों को देखते हुए ये फैसला लिया है कि हम उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर देंगे। हालांकि, उन्हें अभी भी कई सारी सावधानियां बरतनी होंगी। हमने उन्हें आराम करने और एक सप्ताह तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी है।”
ये भी पढ़ें: सैफ पर हुआ सावल तो उर्वशी ने फ्लॉन्ट की डायमंड की घड़ी, भड़के लोग; इसका दिमाग...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!